नागपुर : फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

Nagpur: Schools to increase fees will be processed
नागपुर : फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
नागपुर : फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन किया गया। सभी कामधंधे बंद हो जाने से लाखों लोग बेरोजगार हो गए। आर्थिक तंगी के चलते परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। लॉकडाउन कालावधि में स्कूल भी बंद किए जाने से पिछले सत्र की फीस बकाया है। बकाया फीस के लिए पालकों को तंग नहीं करने के साथ ही नए शैक्षणिक सत्र में फीस नहीं बढ़ाने के सरकार ने निर्देश दिए हैं। फीस बढ़ाने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने का माध्यमिक शिक्षणाधिकारी डॉ. शिवलिंग पटवे ने फरमान जारी किया है। साथ ही स्कूलों से शालेय सामग्री बेचने से मना किया गया है।

 किस्तों में फीस भरने की सहूलियत दें जिले के सीबीएसई, आईजीजीएसई, आईबी व स्टेट बोर्ड के गैरअनुदानित, कायम गैरअनुदानित व कनिष्ठ महाविद्यालयों से शिक्षणाधिकारी पटवे ने बकाया तथा आगामी शैक्षणिक सत्र में किस्तों में फीस भरने की सहुलियत देने का आह्वान किया है। ऑनलाइन पाठ्यक्रम की फीस न वसूलें लॉकडाउन कालावधि में कुछ स्कूलों ने ऑनलाइन पाठ्यक्रम सुविधा उपलब्ध कराई है। पालकों से इसकी फीस वसूल की जा रही है। पटवे ने स्कूलों से ऑनलाइन पाठ्यक्रम की अलग से फीस वसूल नहीं करने के निर्देश दिए। उन्होंने पालकों को फीस ऑनलाइन भरने का विकल्प उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बिना शासनादेश के स्कूल न खोलें कोरोना संक्रमण विद्यार्थियों में फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन में सबसे पहले स्कूल बंद किए गए। पटवे ने स्कूल प्रबंधनों को जब तक शासनादेश जारी नहीं होता, तब तक स्कूल नहीं खोलने व स्कूल खुलने से पहले विद्यार्थी या पालकों को स्कूल में नहीं बुलाने के निर्देश दिए। शासनादेश जारी होने से पहले स्कूल खोलने पर संक्रामक रोग प्रतिबंधक अधिनियम 1897 के खंड 2, 3, 4 का उल्लंघन की सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषी स्कूल का मंजूरी रद्द करने का प्रस्ताव केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव तथा नागपुर विभाग शिक्षण उपसंचालक कार्यालय को भेजने की चेतावनी पटवे ने दी।

Created On :   4 Jun 2020 8:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story