- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Nagpur slips 5 places in cleanliness ranking
झटका: स्वच्छता रैंकिंग में और 5 पायदान लुढ़का नागपुर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम सामने आने पर नागपुर को बड़ा झटका लगा है। पहले के मुकाबले नीचे पायदान पर चले गए। साल 2020 में नागपुर शहर भारत में 18 नंबर पर रहा। शनिवार को साल 2021 के घोषित परिणाम में पिछड़कर 23वें स्थान पर चले गए। 6000 अंकों की स्वच्छता सर्वेक्षण स्पर्धा में नागपुर को 62.03 प्रतिशत यानी 3721.82 अंक मिले। साल 2020 में 4345 अंक मिले थे, जिसका प्रतिशत 72.4 प्रतिशत था। प्राप्त अंकों में 10 प्रतिशत पीछे रह जाने से रैंकिंग में पांच नंबर से पिछड़ गए।
प्रदेश के कई शहर निकले आगे
देश के सभी शहरों की बात करें तो साल 2020 में नागपुर का 47वां स्थान रहा। इसमें भी एक नंबर से पिछड़ कर साल 2021 की स्पर्धा में 48वें नंबर पर चले गए। महाराष्ट्र में नई मुंबई, पुणे, ठाणे, नाशिक, पिंपरी चिंचवड़, आैरंगाबाद के बाद नागपुर का नंबर रहा।
हर कदम पर नागपुर रहा पीछे
स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप-10 का सपना देख रहा नागपुर शहर साल 2021 की स्पर्धा में हर कदम पर पीछे पड़ गया। सर्विस लेवल प्रोग्रेस, सर्टिफिकेशन, सिटीजन फीडबैक सभी मामले में साल 2020 के मुकाबले कम अंक मिले।
3 बड़े कारण....इसलिए पिछड़ गए
1. सर्टिफिकेशन में कोई सुधार नहीं। ओडीएफ प्लस-प्लस के अंक मिले, परंतु घनकचरा मुक्त शहर के अंकों से चूक गए।
2. घनकचरे पर प्रक्रिया का अभाव। इसी पर 40 प्रतिशत अंक है, उसी में हम पीछे रह गए।
3.स्वच्छता के प्रति जनजागरण से सिटीजन फीडबैक को प्रतिसाद मिलता है, उसी में हमारी कमजोरी रही।
टॉप-10 की राह नहीं आसान
स्वच्छता सर्वेक्षण में नागपुर शहर ने साल 2020 में 18वीं रैंकिंग लेकर टॉप-20 में जगह बनाई थी। रैंकिंग में बेहतर सुधार होने पर उत्साहित होकर टॉप-10 में पहुंचने के सपने देखे गए। घनचकरा प्रक्रिया प्रकल्प नहीं रहने से टॉप-10 की राह आसान नहीं है। जानकारों की मानें तो जब तक घनकचरे पर प्रक्रिया की समूचा प्रबंध नहीं हो जाता, तब तक यह सपना साकार नहीं होगा, क्योंकि घनकचरा प्रबंधन पर स्वच्छता सर्वेक्षण के सर्वाधिक 40 प्रतिशत अंक है। उसी में नागपुर शहर पीछे छूट रहा है।
4 साल में रैंकिंग
(10 लाख से अधिक जनसंख्या के शहर)
साल रैंकिंग
2017 137
2018 55
2019 58
2020 18
2021 2
प्राप्त अंकों की तुलनात्मक स्थिति
क्षेत्र साल 2021 साल 2020
सर्विस लेवल प्रोग्रेस 1865.91/2400 1207.95/1500
सर्टिफिकेशन 500/1800 500/1500
सिटीजन फीडबैक 1355.91/1800 1283.11/1500
डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन -------- 1354/1500
कुल 3721.82/6000 4345.06/6000
दोनों साल के प्रतिशत में अंतर
क्षेत्र साल 2021 साल 2020
सर्विस लेवल प्रोग्रेस 77.74% 80.46%
सर्टिफिकेशन 27.77% 33.33%
सिटीजन फीडबैक 75.27% 85.53%
विभाग प्रमुख बदलना पड़ा भारी
साल 2020 तक घनकचरा प्रबंधन विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी के कंधों पर रही। उनके कार्यकाल में स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में लगातार सुधार होता रहा। साल 2021 में बदलकर तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त संजय निपाने को जिम्मेदारी सौंपी गई। अनुभवी अधिकारी का िवभाग बदलकर नए अधिकारी को कमान सौंपना मनपा को भारी पड़ गया।
-कौस्तुभ चटर्जी, ब्रांड एंबेसेडर
प्रतिपूर्ति की जाएगी
शहर से निकलने वाले कचरे पर 100 प्रतिशत प्रक्रिया नहीं हो रही है, जिसके चलते उसके अंक नहीं मिलने से स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में हम पीछे रह गए। भविष्य में इसकी प्रतिपूर्ति की जाएगी। बायोमाइनिंग का टेंडर निकल चुका है। जल्द ही संपूर्ण कचरे पर प्रक्रिया की व्यवस्था होगी। जो कचरा निकल रहा है, उस पर भी नया प्रकल्प शुरू कर इस पायदान से आगे बढ़ेंगे। -दयाशंकर तिवारी, महापौर
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
टू-व्हीलर लोन: टू-व्हीलर खरीदने के लिए लेना है लोन, तो जानिए बाइक लोन लेने के फायदें
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। बाइक लोन न केवल आपको अपनी पसंदीदा बाइक खरीदने में मदद करता है, बल्कि कई अन्य तरीकों से भी आपको लाभ पहुंचाता है। हालांकि हम में से बहुत से लोग सोचते हैं कि लोन लेकर बाइक खरीदना फायदे का सौदा नही होता है, बल्कि बाइक की कुल राशि का एक ही बार में भुगतान करना एक उत्तम विकल्प है, फिर चाहे उसके लिए सालों इंतजार ही क्यों न करना पढ़ें। अगर आप भी कुछ ऐसे ही विचार रखते हैं, तो आइये आज इसी बात पर चर्चा करते हैं कि टू व्हीलर फाइनेंस करवाना एक सही फैसला क्यों हैं।
मान लीजिए कि आपको कोई बाइक पसंद आती है, जिस पर बैठकर आप शहर भर की सवारी करना चाहते हैं, घटों ड्राइव कर मानसून के मज़े उठाना चाहते हैं और देर रात अपने दोस्त या पार्टनर के साथ लोंग राइड का मजा लेना चाहते हैं। यह सभी ख्वाहिशें स्कूल से लेकर नौकरीपेशा तक हर नौजवान शख्स की होती है। मगर अक्सर वित्तीय बाधाओं के कारण हम बाइक खरीदने की अपनी योजना को टाल देते हैं। मगर बाइक लोन एक ऐसा विकल्प है, जो आपकी इन सभी ख्वाहिशों को पूरा करने वाली बाइक को खरीदने में आपकी सहायता करता है। आइये जानते हैं कि टू व्हीलर फाइनेंस करवाने से आपको क्या क्या लाभ मिलेगें।
1. कर अदायगी में लाभ
आप नौकरीपेशा व्यक्ति हो या स्व-व्यवसायी, दोनों ही सूरतों में आपको विभिन्न लाभ मिलेगें।
एक नौकरीपेशा व्यक्ति के रूप में, जब आप अपना आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं, तो आप कर कटौती के तहत दिए गए धन पर ब्याज की छूट ले सकते हैं। यह छूट केवल तभी संभव होती है, जब आपका बाइक लोन चल रहा हो।
यदि आप व्यवसायी हैं, तो आप अपनी कंपनी के नाम से वाहन खरीद सकते हैं। इससे आपको लोन ईएमआई के अलावा कई अन्य खर्चों पर बचत और छूट मिलती है, जैसे कि बीमा लागत, ईंधन लागत और मेंटेनेंस लागत इत्यादि।
2. यह सुरक्षित और किफायती है
टू व्हीलर फाइनेंस कंपनियाँ भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के अधीन कार्य करती हैं, जो उन्हें उधारकर्ताओं के लिए सुरक्षित और पारदर्शी बनाती हैं। फाइनेंस कंपनियाँ आपको लोन स्वीकृत से पहले सभी शुल्क, ईएमआई भुगतान इत्यादि स्पष्ट रूप से समझाते हैं। आप 12 से 36 महीने तक का फ्लेक्सिबल पेमेंट प्लान भी चुन सकते हैं और अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको किफायती ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
3. बिना किसी समझौते के अपने सपनों को करें साकार
आप जिस बाइक या स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, वह आपके मौजूदा बजट से काफी बाहर हो सकता है और प्रतीक्षा एक ऐसी चीज है जिससे हम सभी नफरत करते हैं। ऐसे में टू व्हीलर फाइनेंस कंपनी आपकी ज़रूरत की दोस्त है, जो आपको अपनी सुविधानुसार भुगतान योजना चुनने का विकल्प देती है।
4. अपनी बचत को आपात स्थिति के लिए रखें
आपात स्थिति कभी भी आपके दरवाज़े पर दस्तक दे सकती है और जब वे आती हैं तो आपको तुरंत प्रभाव से नकदी की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आपके बैंक खाते में पर्याप्त पैसा नही है तो स्थिति काफी बिगड़ सकती है। इसलिए उस पैसे को संभाल कर रखें और बाइक लोन का विकल्प चुनें। क्योंकि जब आप लोन पर बाइक खरीदते हैं, तो आप न केवल अपनी बचत खाते की राशि को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आप यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि आप आपातकालीन स्थिति में किसी से मदद न मांगनी पड़े।
5. जब बेहतर रिटर्न अर्जित करने के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं तो खाता खाली क्यों करें
मान लिजिए आप एक बाइक खरीदते हैं, जिसका कुल खर्च 1.5 लाख है। अब, यदि आप पूरी राशि का भुगतान करते हैं, तो आपके खाते से तुरंत 1.5 लाख कम हो जाते हैं। आपको बचत खाते का ब्याज भी नहीं मिलेगा। इसके बजाय, यदि आप 30 हजार डाउन पेमेंट करते हैं और एक वर्ष के लिए 11 से 12% की ब्याज दर पर 1.2 लाख का लोन लेते हैं, तो आपको EMI के माध्यम से एक वर्ष के अंत में लगभग 1.28 लाख का भुगतान करना होगा।
इसका मतलब है कि आपके पास लगभग 1.2 लाख है और निवेश करने के लिए उपलब्ध है। बाजार में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, जो सालाना आधार पर 15% से अधिक रिटर्न दे सकती हैं और यदि आप सही जगह निवेश करते हैं, तो आप 15% से अधिक की वसूली कर सकते हैं।
6. आपकी क्रेडिट प्रोफाइल बनाने में आपकी मदद करता है
जब आप लोन लेते हैं तो आपका ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड बन जाता है। यह आपके क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करेगा। अगर आप अपने बाइक लोन की ईएमआई समय पर चुकाते हैं, तो आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में सक्षम होंगे। बाइक लोन एक छोटा सा लोन है जिसे चुकाना आसान है। इसके साथ अपनी प्रोफाइल बनाने से आपको भविष्य में बिजनेस और होम लोन के लिए अप्लाई करने में मदद मिलेगी।
लोन के लिए आवेदन करने से पहले, आप बाइक लोन ईएमआई कैलकुलेटर में अपनी ईएमआई राशि की जांच कर सकते हैं। इससे आपको पहले से अपने वित्त की योजना बनाने में मदद मिलेगी। यह आपको सही लोन चुनने में भी मदद करेगा। आशा करते हैं कि इस लेख में आपको टू व्हीलर फाइनेंस कंपनी और बाइक लोन के संबंध में पर्याप्त जानकारी मिल गई होगी।
कृषि उत्पाद: ग्रॅविट एकमात्र भारतीय कंपनी है जो सुरक्षात्मक कृषि में उपयोग किए जाने वाले उत्पाद बनाती है
1. ग्रोईट क्या है, ये किस तरह से कृषि के एरिया मैं काम करता हैं?
ग्रॅविट एकमात्र भारतीय कंपनी है जो सुरक्षात्मक कृषि में उपयोग किए जाने वाले उत्पाद बनाती है | ग्रॅविट द्वारा बनाये गए उत्पाद देश में टिकाऊ, कुशल और लागत प्रभावी कृषि पद्धतियों को सुनिश्चित करता है, जिससे आपके पास अधिकतम उपज, उच्चतम गुणवत्ता और अच्छी आमदनी हो। सुरक्षात्मक कृषि के क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले ग्रॅविट उत्पाद - मल्च फिल्म , क्रॉप कवर , शेड नेट,... इत्यादि है | ग्रॅविट द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में वर्ष 2017 से सुरक्षात्मककृषि क्षेत्र के विकास के लिए अपना सम्पूर्ण योगदान दिया जा रहा है
2. किस प्रकार से प्रोटेक्टिव फार्मिंग किया जाता हैं।
ग्रॅविट सुरक्षात्मक कृषि उत्पाद द्वारा एक नियंत्रित वातावरण में फसलों की खेती की जाती है। मल्चिंग का उपयोग मिट्टी को ढकने के लिए किए जाते है जिससे मिट्टी की नमी बानी रहती है बीज की जल्दी अंकुरण तथा उपज बढ़ाने में एहम भूमिका होती है इसके लिए पहले खेत में मेड़ बनाना है जिसकी उचाई 4-6 इंच, चौड़ाई 3- 3.5 फ़ीट तक रख सकते है इसके साथ ही इसपे ड्रिप अथवा टपक सिचाई मेड़ो के बिच लगाया जाता है इसके बाद ग्रॅविट की पराबैंगनी अवरोधक प्लास्टिक मल्च फिल्म का प्रयोग करें | क्रॉप कवर लो-टनल - इसको लगाने के लिए पहले फाइबर स्टिक का प्रयोग मेड़ के ऊपर हर १२-१५ फ़ीट की दूरी पर लगाना चाहिए और अग्रि थ्रेड का प्रयोग करके फाइबर स्टिक को बांध ले जिससे एक टनल बन जाये और इसके ऊपर क्रॉप कवर को बिछा कर हर फाइबर स्टिक के ऊपर क्लिप लगाना चाहिए ऐसा करने से पौधों को बाहरी वातावरण के अनुकूल रखने में सहायता करता है
3. ये खेती मैं पैदावार मैं कैसे लाभदायक होता हैं।
कृषि क्षेत्र में बढ़ती चुनौतियों जैसे की मौसम के बदलते प्रभाव , पानी की बचत , कीड़े - कीटो द्वारा फसल की सुरक्षा के लिए ग्रॅविट सुरक्षात्मक कृषि उत्पाद प्रभावी है | सुरक्षात्मक कृषि के लिए हमे खेतो में तथा खेती करने के तरीको में बदलाव लाना होगा | बढ़ती आबादी और उनकी स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए ग्रॅविट उत्पाद 30 से 40 प्रतिशत उपज वृद्धि में सहायक है |
4. इस तरह की फार्मिंग मै कितने किसान जुड़े हे।
ग्रॅविट के सर्विसेज से लगभग 15,000 किसान जुड़े हुए है ग्रॅविट किसानो को अग्रोनॉमिस्ट सहायता, ऍप से जानकारी टेली कॉलर सर्विस , फ्रैंचाइज़ी सर्विसेज ,फील्ड टीम इत्यादि द्वारा नियंतर आगे बढ़ने में मदद करती है
5. यह किन किन फसलों के लिए लाभदायक हैं।
ग्रॅविट सुरक्षात्मक उत्पाद का उपयोग हॉर्टिकल्चर यानि फल ,फूल ,और सब्जियों के उपज में लाभदायक है | किसानो द्वारा लगाए जाने वाले सब्जिया जैसे की प्याज़ , मिर्ची , कैप्सिकम , फूलगोभी , भिंडी , खीरा , टमाटर इत्यादि में मल्च और क्रॉप कवर का उपयोग बहुत लाभकारी है| अन्य किसान जो फलो की खेती जैसे स्ट्रॉबेरी , अनार , केला , आम , पपीता, अंगूर , अमरूद , इत्यादि में फ्रूट कवर , प्लांट कवर , बंच कवर , क्रॉप कवर का उपयोग फलो का रंग तथा कीटो से सुरक्षा में सहायक है
6. ग्रोइट कैसे किसनों के लिए कीटनाशकों और मौसम से सुरक्षा प्रदान करता हैं।
ग्रॅविट द्वारा बनाया गया * मल्च फिल्म - तापमान नियंत्रण, खरपतवार से बचाव, फलों और सब्जियों को जमीन के सीधे संपर्क, मिट्टी के कटाव , पौधों की जड़ों का विकास इत्यादि में सहायक है * क्रॉप कवर - एक नियंत्रित और अच्छा वातावरण जिससे फसल का उत्पादन करने हेतु सहायक, ठण्ड से, ताप से, और बे मौसम बारिश से होने वाले नुक्शान से बचाता है , पौधो का कीटकों के संपर्क रोकता है , जल्दी फूल लगना और अधिक उपज में सहायक , वृद्धि और विकास के लिए उपयुक्त माइक्रॉक्लाइमेट बनाता है
अन्य सुरक्षात्मक उत्पादकों की जानकारी के लिए आप हमारा ग्रॅविट ऍप डाउनलोड कर सकते है | वीडियो द्वारा जानकारी यूट्यूब से प्राप्त हो सकती है
खबरें और भी हैं...
पॉक्सो: सुप्रीम कोर्ट ने पलटा नागपुर खंडपीठ का फैसला, त्वचा से त्वचा का संपर्क प्रासंगिक नहीं
हरी झंडी: नागपुर फ्लाइंग क्लब को डीजीसीए की मान्यता, 2017 से था बंद
लिया जायजा : लेफ्टिनेंट जनरल काहलो का नागपुर - कामठी दौरा
नागपुर खंडपीठ: 15 दिसंबर तक राजमार्ग के गड्ढों का निरीक्षण करें, दुरुस्ती के भी दिए निर्देश
नागपुर रेलवे स्टेशन या शरणगाह : 1500 से अधिक भिखारी और मानसिक रोगी बने सिरदर्द