- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Nagpur ST tourist bus will start in October
सफर: अक्टूबर में शुरू होगी नागपुर एसटी की पर्यटन बस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नगरवासियों के लिए एक बार फिर एसटी महामंडल की पर्यटन बस तैयार है। अक्टूबर के पहले रविवार से इसे चलाया जाएगा। बारिश के कारण गत 3 महीने से इसे बंद किया गया था। यह बस सुबह 8 बजे चलेगी और यात्रियों को 6 पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाकर वापस गणेशपेठ बस स्टैंड लाकर छोड़ेगी।
6 स्थानों पर घूमने का मौका : नागपुर जिले में कई ऐसे पर्यटन स्थल मौजूद हैं। जहां लोग छुट्टी के दिन जाकर घूमना पसंद करते हैं, लेकिन एक दिन में केवल एक या दो स्पॉट ही वह घूम सकते हैं, जिसका मुख्य कारण निजी वाहनों को किराया काफी ज्यादा होता है। यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ महीने पहले एसटी महामंडल ने एक पर्यटन बस शुरू की थी। जो एक दिन में 6 जगह घूमने का आनंद पर्यटको को दे रही थी। उपरोक्त बस सुबह गणेशपेठ बस स्टैंड से शुरू होकर पहले वाड़ी के आगे बने सुराबर्डी जाती थी। यहां कुछ देर रुकने के बाद बस धापेवाड़ा, आदासा फिर खिंडसी, रामटेक व आखिर में ड्रैगन पैलेस होकर वापस गणेशपेठ पहुंचा रही थी। बस का किराया भी कम था। ऐसे में बहुत ज्यादा इसे पसंद किया जा रहा था। अधिकारियों के अनुसार अब फिर से अक्टूबर महीने से इसे शुरू किया जाने वाला है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
मौसम: नागपुर : 4.2 डिग्री पारा चढ़ा, दिन में सताने लगी उमस
तस्वीरें वायरल करने की दे रहा था धमकी: नौकर ने मालकिन को किया ब्लैकमेल
बच्चा चोरी प्रकरण: नागपुर शहर के 5 जोन में 10 पुलिस के दस्ते करेंगे गश्त
विद्यार्थी 20 से कम : नागपुर जिला परिषद के 447 स्कूलों पर लटकी ‘तलवार’
दीक्षाभूमि: नागपुर सहित 6 जिलों के पालकमंत्री बने फडणवीस