- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Nagpur station awarded, won the best garden maintenance
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर स्टेशन पुरस्कृत, सर्वश्रेष्ठ उद्यान रख-रखाव में मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेल के महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिल्स, मुंबई में सभी कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मध्य रेल सभागृह में आयोजित एक समारोह में 88 रेलवे कर्मचारियों और मुख्यालय के अधिकारियों व मुंबई मंडल के अधिकारियों को अलग-अलग स्तर पर पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने मंडलों, कारखानों, रेलवे स्टेशनों को 21 अंतर-मंडलीय दक्षता शील्ड भी दी।
कोविड 19 प्रतिबंधों के कारण, महाप्रबंधक ने पुणे, सोलापुर, भुसावल और नागपुर के संबंधित मंडलों द्वारा पिछले महीने में वार्षिक निरीक्षण के दौरान जीते गए पुरस्कारों का वितरण किया। मंडल रेल प्रबंधक ऋचा खरे और सोलापुर के डीआरएम शैलेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से महाप्रबंधक से समग्र दक्षता शील्ड प्राप्त की। स्वच्छता के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टेशन को भायखला स्टेशन और साईंनगर शिरडी स्टेशन ने दो अलग-अलग श्रेणियों में जीता। सर्वश्रेष्ठ उद्यान रख-रखाव के लिए सतारा स्टेशन ने और दूसरा नागपुर स्टेशन ने अपने डायमंड क्रॉसिंग गार्डन के लिए पुरस्कार जीता था। महाप्रबंधक संजीव मित्तल ने महामारी के दौरान मध्य रेल की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और कहा कि उन्हें सभी प्रधान विभाग प्रमुखों और मंडल रेल प्रबंधकों के मार्गदर्शन में एक मजबूत कार्यबल पर गर्व है। उन्होंने ट्रेड यूनियनों द्वारा दिए गए सहयोग की भी सराहना की।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर शहर में 87 और ग्रामीण में सिर्फ 43 प्रतिशत वैक्सीनेशन
दैनिक भास्कर हिंदी: सीए एग्जाम में नागपुर की पूजा बत्रा को 37वां स्थान हासिल
दैनिक भास्कर हिंदी: 8 मई से उड़ान प्रशिक्षण देगा नागपुर फ्लाइंग क्लब
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर के निवेशकों को फिर लगा चूना, 2 करोड़ 22 लाख रुपए का घोटाला उजागर
दैनिक भास्कर हिंदी: गडकरी बोले - पारंपरिक उत्पादों का निर्यात केंद्र बने नागपुर