- Home
- /
- नागपुर : कॉलेज की इमारत से कूदा...
नागपुर : कॉलेज की इमारत से कूदा छात्र, मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईडीसी हिंगना रोड पर एक कॉलेज की इमारत से कूदकर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक योगेश विजयकुमार चौधरी (20), श्रीराम नगर, भुसावल, जलगांव निवासी है। योगेश कुछ समय से पढ़ाई को लेकर तनाव में था। वह सार्थक अग्रवाल, रनाला, कामठी निवासी के साथ रूम पार्टनर था। घटना की रात वह सार्थक को होस्टल के कमरे में सोता देख अकेला बाहर निकल गया था। कॉलेज से घटना की सूचना मिलने पर एमआईडीसी थाने के पुलिस निरीक्षक बी. नरके सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अक्सर दोस्तों से अपनी परेशानी का जिक्र करता था : पुलिस के अनुसार योगेश कॉलेज के होस्टल में रहकर पाॅलिटेक्निक, सीओ शाखा में प्रथम वर्ष का छात्र था। योगेश दोस्तों के सामने अक्सर यह जिक्र करता था कि, उसने अपने परिजनों की बात नहीं मानी, जिससे उसका 4 साल बर्बाद हो गए। वह गत 2 दिसंबर को रात करीब 11 बजे उसने काॅलेज की इमारत से नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। सार्थक अग्रवाल की सूचना पर एमआईडीसी पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है।
Created On :   4 Dec 2022 4:02 PM IST