- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Nagpur supriya chatterjee got selected to become wimbledon umpire
दैनिक भास्कर हिंदी: विंबलडन के क्वॉलिफाइंग मैच में लाइन अंपायर होंगी नागपुर की सुप्रिया चटर्जी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉन टेनिस की जाने-माने चेयर अंपायर सुप्रिया चटर्जी वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के क्वॉलिफाइंग मुकाबलों में लाइन अंपायर की भूमिका निभाने जा रही हैं। लंबे समय से नागपुर के टेनिस जगत को अपनी सेवाएं दे रहीं सुप्रिया विंबलडन क्वॉलिफाइंग मुकाबलों के उपरांत लंदन में होने वाले आईटीएफ जूनियर लॉन टेनिस चैंपियनशिप में चेयर अंपायर की जिम्मेदारी निभाएंगी।
पीछे मुड़कर नहीं देखा
सुप्रिया चटर्जी ने लॉन टेनिस अंपायर के अपने कैरियर के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में चेयर अंपायर का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया है, जिसमें मुख्य रूप से केईबी हाना बैंक कोरियन ओपन 2018, प्रुडेंशियल हांगकांग टेनिस ओपन 2018, मुंबई ओपन डब्लूटीए 2018, ऑस्ट्रेलियन ओपन एशिया पैसिफिक वाइल्डकार्ड प्लेऑफ 2019 जैसे टूर्नामेंटों का समावेश है।
लाइन अंपायर के रूप में किंगफिशर ओपन से अंतरराष्ट्रीय करियर आरंभ करने के बाद उन्हें फिर पलटकर देखने की जरूरत नहीं पड़ी। सुप्रिया ने 12 वर्ष पहले टेनिस अंपयारशिप को करियर के बनाने का निर्णय लिया था। उपराजधानी के जाने-माने टेनिस कोच संतोष चैटर्जी की पुत्री सुप्रिया की विंबलडन के क्वॉलिफाइंग मुकाबलों में लाइन अंपायर के रूप में हुई नियुक्ति का नागपुर जिला हार्डकोर्ट टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया है। सुप्रिया नागपुर के गोंडवाना क्लब, सीपी क्लब और रामनगर स्थित एमएसएलटीए टेनिस सेंटर में ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की पर्यवेक्षक के रूप में सैकड़ों प्रतियोगिताओं का सफलता पूर्वक संचालन कर चुकीं हैं। उन्हें अपने परिवार से हमेशा ही सहयोग मिला है। पिता संतोष चैटर्जी के साथ टेनिस कोर्ट पर सुप्रिया नियमित रूप से डटी हुई दिखाई देती रही हैं।
हर प्रकार से श्रेष्ठ देने की रहेगी कोशिश
सुप्रिया ने कहा कि विंबलडन क्वॉलिफाइंग मुकाबलों के दौरान बेहतर करने की मेरी पूरी कोशिश रहेगी। विंबलडन जैसे टूर्नामेंट का हिस्सा बनना हर किसी का सपना होता है और आने वाले दिनों में मेरा यह सपना पूरा होने जा रहा है। मैं इसके लिए काफी उत्साहित हूं। मैंने पिछले वर्ष ही इसका आवेदन दिया था, लेकिन इस वर्ष मौका दिया जा रहा है। इसके लिए मैं, मेंटर नितीन कनवर का बेहद आभारी हूं। उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर समेत पूरे विदर्भ में रिकार्डतोड़ गर्मी, अकोला में टूटा रिकार्ड
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल गनी की मौत, नागपुर सेंट्रल जेल में था कैद
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से तस्करी कर लाया जा रहा था 86 लाख का गांजा, चार तस्कर गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: नागनदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ‘जिका’ की टीम नागपुर पहुंची
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया रोड इंजीनियरिंग