नागपुर: लकड़गंज कड़बी बाजार की लीज होगी निरस्त

Nagpur : The lease of Lakadganj Kadabi market will be canceled
नागपुर: लकड़गंज कड़बी बाजार की लीज होगी निरस्त
नागपुर: लकड़गंज कड़बी बाजार की लीज होगी निरस्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर । लकड़गंज के कड़बी बाजार मैदान व भूखंड क्रमांक 112, 115, 116 जल्द ही खाली किए जाएंगे। मनपा विधि समिति सभापति एड. धर्मपाल मेश्राम ने उक्त जमीन की लीज निरस्त करने के निर्देश दिए।  लकड़गंज के कड़बी बाजार का खुला मैदान व भूखंड क्रमांक 112, 115 और 116 अंतर्गत 34 हजार वर्गफीट जमीन का मालिकाना अधिकार मनपा का है। वर्ष 1992 में लीज पर दी गई थी। लीज समाप्त होने पर नवीनीकरण और अंकेक्षण भी नहीं किया गया। खाली जमीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई। लीज शुल्क निर्धारण, जुर्माना आदि मुद्दों पर क्या कार्रवाई की गई, इसकी जांच के लिए समिति गठित की गई है। समिति जांच कर रही है। उक्त भूखंड खसरा क्रमांक 112 पर काबरा पेट्रोल पंप है। खसरा क्रमांक 115 और 116 की जमीन पर अन्य अतिक्रमण बसे हैं। खुली जमीन पर सिविक सेंटर तैयार करने का प्रस्ताव है। लीज तत्काल निरस्त कर जमीन खाली करने के निर्देश दिए जाने की एड. मेश्राम ने जानकारी दी। इस संबंध में विधि समिति सभापति कक्ष में हुई बैठक में प्रभारी उपायुक्त मिलिंद मेश्राम, कार्यकारी अभियंता सोनाली चव्हाण, धनंजय मेंढुलकर, विधि अधिकारी व्यंकटेश कपले, बाजार अधीक्षक श्रीकांत वैद्य, उपअभियंता सिंगनजुड़े, स्थावर अधिकारी राजेंद्र अंबारे, लकड़गंज जोन के अधिकारी उपस्थित थे।

सक्करदरा बाजार की दुकानों का आवंटन शुरू
सक्करदरा बाजार की दुकानों की आवंटन प्रक्रिया शुरू करने के एड. मेश्राम ने निर्देश दिए। दुकानों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कर भविष्य में कोई भी दिक्कत न आए, इस दृष्टि से संरक्षण देने व संपूर्ण परिसर की साफ-सफाई कर आवंटन करने के निर्देश दिए गए।

Created On :   30 Oct 2020 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story