- Home
- /
- नागपुर : आनन-फानन में थानेदार का...
नागपुर : आनन-फानन में थानेदार का तबादला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यशोधरा नगर के थानेदार अशोक मेश्राम का आनन-फानन में तबादला कर दिया गया। मेश्राम के खिलाफ एक महिला होमगार्ड ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ शिकायत की है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने उनका तबादला पुलिस नियंत्रण कक्ष में कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थानेदार मेश्राम ने कक्ष के सामने गार्ड ड्यूटी करने वाली एक महिला होमगार्ड को सोमवार की शाम अपने कक्ष में बुलाया। उसे लाइन गार्ड (वर्दी के कंधे पर लगी रस्सी) के बटन लगाकर देने के लिए कहा साथ ही अभद्र व्यवहार किया।
महिला कक्ष से बाहर चली गई। कुछ देर बाद मेश्राम के काॅल बेल बजाने पर एक दूसरी महिला गार्ड उनके कमरे में आई। उन्होंने उसे फटकारा। थानेदार की हरकत के बारे में उपायुक्त नीलोत्पल और बाद में अतिरिक्त आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी व पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार के पास शिकायत पहुंची। गुरुवार को थानेदार मेश्राम का तबादला कर दिया गया। पुलिस उपायुक्त विनीता साहू को इस मामले की जांच सौंपी गई है। उन्होंने थाने के फुटेज जब्त किए है। थाने के कुछ महिलाओं और पुरुष कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। इससे पहले भी मेश्राम कई मामले को लेकर चर्चा में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सरकारी अनाज की कालाबाजारी का मामला उजागर किया था।
Created On :   25 Jun 2021 3:41 PM IST