नागपुर : हवा की बिजली से भी दौड़ेंगी छुक-छुक गाड़ियां

nagpur : Trains will run with the lightning of air
नागपुर : हवा की बिजली से भी दौड़ेंगी छुक-छुक गाड़ियां
नागपुर : हवा की बिजली से भी दौड़ेंगी छुक-छुक गाड़ियां

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  रेलवे अब हवा से बिजली पैदा करेगी। मध्य रेलवे जोन अंतर्गत सांगली में यह प्रोजेक्ट शुरू हो गया है। आनेवाले समय में नागपुर समेत अन्य चार मंडलों में पवन चक्की के माध्यम से बिजली पैदा की जाएगी। वर्तमान में मध्य रेलवे सोलर पैनल से हर साल 4 करोड़ 1 लाख रुपए की बिजली पैदा कर रही है। आनेवाले समय में प्रति वर्ष 7 करोड़ से ज्यादा रुपए की बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है।

स्टेशनों की छतों पर लगेंगे पैनल
ट्रेनों को संचालित करने के लिए रेलवे विभिन्न श्रोतों से बिजली पैदा कर अपने भारी-भरकम बिजली बिल में कटौती करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए सोलर से लेकर पवन चक्की तक से बिजली पैदा करने की दिशा में अग्रसर है। अब तक मध्य रेलवे अपने खाली जमीन पर सोलर पैनल लगाकर करोड़ों की बिजली बचा रही है। अब इसमें पवन चक्की की मदद से भी बिजली उत्पादन करने की कवायदें जारी हैं। मध्य रेलवे जोन अंतर्गत नागपुर के अलावा पुणे, सोलापुर, भुसावल व मुंबई मंडल शामिल हैं। रेलवे खाली जमीन के अलावा स्टेशनों की छतों पर भी सोलर पैनल लगाने वाली है। आगे प्रति वर्ष करीब 7.37 करोड़ की बिजली पैदा की जाएगी। 

Created On :   30 July 2020 10:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story