नागपुर : आधा यूनिट बिजली में 35 किमी दौड़ेगी ट्राईसाइकिल

Nagpur: Tri-cycle will run 35 km in half a unit of electricity
नागपुर : आधा यूनिट बिजली में 35 किमी दौड़ेगी ट्राईसाइकिल
नागपुर : आधा यूनिट बिजली में 35 किमी दौड़ेगी ट्राईसाइकिल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो युवा अभियंताओं ने अपनी कल्पना शक्ति के बल पर नया अविष्कार किया है। सुनने पर भले ही विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह सच है। आधा यूनिट बिजली में बैटरी फुलचार्ज होकर 35 किलोमीटर दौड़ने वाली अत्याधुनिक ट्राईसाइकिल बनाई है। केवल 4 रुपए की बिजली में चार्ज होने वाली "मेड इन नागपुर ट्राईसाइकिल" का अाविष्कार करने वाले युवा अभियंताओं के नाम अनुराग चित्रिव व अमोल उमक है। महापौर दयाशंकर तिवारी ने इस ट्राईसाइकिल का मुआयना कर आविष्कार करने वाले अभियंताओं की कल्पना शक्ति को दाद दी।  इस अवसर पर पूर्व विधायक अनिल सोले, मुन्ना महाजन उपस्थित थे। 

बैटरी खत्म होने पर पैडल से चलेगी
"मेड इन नागपुर ट्राईसाइकिल" बनाने वाले अभियंता पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर हैं। उनकी एक इंजीनियरिंग कंपनी है। अपनी कंपनी में उन्होंने लिथिमाइन बैटरी पर चलने वाली ट्राईसाइकिल तैयार की है। इसका वजन 110 से 120 किलो है। पीछे के पहिए में डिस्क ब्रेक और आगे के पहिए में पॉवर ब्रेक लगाया है। एलईडी हेड लैम्प और डिजिटल इंडिकेटर लगाए जाने से रात के समय भी चलाने के लिए सुरक्षित है। बैटरी चार्जिंग खत्म होने पर पैडल मारकर चालने की व्यवस्था की गई है। 

दिव्यांगों के लिए फायदेमंद
दिव्यांगों को सामग्री लाने-लेजाने की दृष्टि से पीछे वाले हिस्से में बड़ी पेटी लगाई गई है। 250 यूनिट पॉवर पर चलनेवाली बाजार में उपलब्ध ट्राईसाइकिल व अन्य ई-ट्राईसाइकिल के मुकाबले इसकी कीमत काफी पड़ने की जानकारी युवा अभियंता चित्रिव ने दी। इस अवसर पर सिद्धेश चौधरी, शैलेंद्र खड़से, रोशन सगने, अमेय रेंगे, भगवानदास राठी आदि उपस्थित थे।

Created On :   5 Feb 2021 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story