नागपुर : डकैती की फिराक में बैठे दो आरोपी गिरफ्तार

Nagpur: Two accused arrested for robbery
नागपुर : डकैती की फिराक में बैठे दो आरोपी गिरफ्तार
नागपुर : डकैती की फिराक में बैठे दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  कलमना पुलिस ने देर रात जूना कामठी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल के पास छापा मारा और डकैती की फिराक में बैठे दो आरोपियों को दबोच लिया। इनका एक नाबालिग साथी और अन्य दो से तीन आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए।  प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों से घातक शस्त्र जब्त किए गए हैं। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

अंधेरे में वारदात की फिराक में बैठे थे
जूना कामठी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास अंधेरे में कुछ युवक घातक शस्त्रों के साथ बैठे होने की जानकारी कलमना थाने के गश्ती दल को िमली थी। उनके द्वारा किसी गंभीर वारदात अंजाम देने की आशंका जताई गई थी। मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस ने परिसर को घेर लिया और कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी प्रफुल गुलाबराव गोहाते (25), भारत नगर और धनंजय लैलुराम मारखड़े (24), विजय नगर निवासी को दबोच लिया गया। 

एक अंतिम संस्कार में दो पेड़ों की क्षति 
एक शव के अंतिम संस्कार के लिए जितनी लकड़ी लगती है उससे तकरीबन 15 वर्ष के दो पेड़ों की क्षति होती है। ऐसे में किसान भी खेतों से उपज निकालने के बाद खेतों में जमा कचरे के ढेर को आग लगा देते हंै, इससे जमीन खराब होने के साथ ही जमीन पर रहने वाले जीव-जंतु जो फसलों को खाद देने का काम करते हैं, वह नष्ट हो जाते हंै। इस परिकल्पना को ‘मोक्षकाष्ठ’ नाम दिया गया। इससे अब लोगों का पैसा तो बच ही रहा है। साथ ही गांव का पर्यावरण संजोए रखने में काफी मदद मिल रही है।

 
 

Created On :   5 Dec 2020 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story