- Home
- /
- नागपुर : ताजबाग में दर्शन करने गई...
नागपुर : ताजबाग में दर्शन करने गई महिला सहित दो लोगों के जेवर उड़ाए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ताजबाग में दर्शन करने गई एक महिला सहित दो लोगों के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। ताजबाग परिसर से दो लोगों से गहने व नकदी सहित करीब 95 हजार रुपए के माल चोरी जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सन्याल नगर, नारी रोड, नागपुर निवासी शमा अनिल लोखंडे (65) 27 जनवरी दोपहर 3.45 बजे परिवार के साथ बड़ा ताजबाग दरगाह दर्शन करने गई थी। कतार में लगने के दौरान किसी ने उनके बड़े बैग में रखा छोटा पर्स चुरा लिया। पर्स में नकदी 5 हजार रुपए और 50 हजार रुपए का सोने का मंगल सूत्र सहित करीब 55 हजार रुपए का माल था। जब शमा लोखंडे को यह बात पता चली तब उन्होंने सक्करदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया। सक्करदरा पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना भी सक्करदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा ताजबाग में हुई। ठाकुर प्लॉट, टीचर कॉलोनी, नागपुर निवासी इमरान नवी मेहबूब शेख (65) 27 जनवरी की शाम करीब 6 बजे अपनी नातिन के साथ ताजुद्दीन बाबा के दर्शन करने बड़ा ताजबाग गए थे। वह दरगाह के ट्रस्ट ऑफिस के सामने खड़े थे। इस दौरान उनके गले से 40 हजार रुपए की सोने की चेन किसी ने खींच ली। इमरान ने सक्करदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Created On :   29 Jan 2021 1:42 PM IST