- Home
- /
- नागपुर : दो लोगों पर धोखाधड़ी का...
नागपुर : दो लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बेलतरोड़ी क्षेत्र में प्लाट बेचने का अधिकार नहीं होने के बाद भी दो लोगों द्वारा 4 प्लाॅट बेचने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी केतन दिनेश सूचक और बुद्धप्रकाश बजरंगीलाल जैन के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। बेलतरोड़ी के वरिष्ठ थानेदार विजय आकोत ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों के पास प्लाट बेचने का कोई अधिकार नहीं रहने के बाद भी उन्होंने सीताराम तारणेकर द्वारा डाले गए ले आउट के 4 प्लाट बेच डाले। इस मामले में सीताराम की शिकायत पर 5 फरवरी को बेलतरोड़ी पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिनाकी मंगलवारी निवासी सीताराम तारणेकर ने बेलतरोड़ी थाने में केतन सूचक निकालस मंदिर, सीए रोड लकड़गंज और बुद्धप्रकाश जैन अत्तदीपनगर मानेवाड़ा रोड नागपुर निवासी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। सीताराम ने पुलिस को बताया कि मौजा बेसा खसरा नंबर 58/1 , प. ह. न. 17 में एक एकड़ में ले आउट डाला था। सीताराम की कुंदनलाल को- ऑप. हाउसिंग नामक सोसाइटी है। इस सोसाइटी ने उक्त ले आउट डाले थे, जिसमें 21 प्लाॅट में 17 प्लाट वर्ष 1993 में सीताराम ने ही बेच डाले थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि बचे हुए 4 प्लाॅट के बयाना लेने का अधिकार पत्र उन्होंने अपने परिचित केतन सूचक को दिया था। सीताराम का आरोप है कि आरोपियों ने उनके ले आउट के फर्जी दस्तावेज बनाया और पहले बेचे गए कुछ प्लाट को दोबारा बेच डाले और बचे हुए 4 प्लाॅट भी बेच दिए। इस मामले की जांच बेलतरोड़ी पुलिस कर रही है।
Created On :   11 Feb 2021 3:57 PM IST