- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- Nagpur university 5 full time appointments will soon held
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी में 5 बड़े पदों पर फुलटाइम नियुक्ति शीघ्र, मिलेंगे नए डीन
2_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर यूनिवर्सिटी ने अपने यहां अतिरिक्त प्रभार स्वरूप चल रहे पांच बड़े पदों पर फुलटाइम नियुक्ति करने का निर्णय लिया है। इसमें कुलसचिव समेत यूनिवर्सिटी की चार फैकल्टी के अधिष्ठाताओं के पद शामिल हैं। यूनिवर्सिटी कुलगुरु डॉ.सिद्धार्थविनायक काणे के अनुसार नियुक्तियों से जुड़ी सभी प्रारंभिक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद विवि 8-10 दिनों के भीतर पदभर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा। जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करके कामकाज को गति दी जाएगी।
इसलिए दी गई अनुमति
बता दें कि यूनिवर्सिटी में लंबे समय से उक्त पद अतिरिक्त पदभार स्वरूप चल रहे हैं। 30 जून 2018 को कुलसचिव डॉ.पूरणचंद्र मेश्राम के सेवानिवृत्त होने के बाद से परीक्षा नियंत्रक डॉ.नीरज खटी कुलसचिव पद का प्रभार संभाल रहे हैं। इसी तरह नए विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों के बाद चार फुलटाइम अधिष्ठाताओं के पद यूनिवर्सिटी में निर्मित हुए हैं। इसमें साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कामर्स एंड मैनेजमेंट, ह्यूमेनिटीज और इंटर डिसिप्लिनरी फैकल्टी का समावेश है। ऐसे में करीब ढाई साल बाद विवि में फुलटाइम अधिष्ठाताओं की नियुक्ति होगी। बीते दिसंबर में राज्य सरकार ने विवि को इन पदों पर नियुक्ति करने की अनुमति दी थी। अब विवि कुलगुरु ने इन पदों पर नियुक्ति का एलान किया है।
'सवर्ण आरक्षण' का कागजों पर जिक्र तक नहीं
केंद्र सरकार द्वारा घोषित किए गए सवर्ण आरक्षण के बाद राज्य सरकार ने भी इसे अपने यहां लागू करने की घाेषणा की। नागपुर यूनिवर्सिटी और सम्बद्धित कॉलेजों में पदभर्ती होने जा रही है। लेकिन अब तक राज्य सरकार ने अधिकृत रूप से यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित पदभर्ती में सवर्ण आरक्षण के लिए कोई सूचना नहीं निकाली है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में होने वाली 50 प्रतिशत पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में सवर्ण आरक्षण शामिल नहीं होगा। यूनिवर्सिटी अपने पुराने रोस्टर के मुताबिक ही नियुक्तियां करने जा रहा है।
बीच में आचार संहिता भी
नियमानुसार यूनिवर्सिटी से यह प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार इसे मंजूरी देगी। इसके बाद जीआर निकलेगा। इसके बाद विज्ञापन निकाल कर आवेदन मंगाए जाएंगे, फिर परीक्षा या स्क्रूटनी के बाद साक्षात्कार और फिर उम्मीदवारों का चयन होगा। यह प्रक्रिया खासी लंबी है और इसमें कम से कम एक साल का समय लगेगा। लेकिन आने वाले समय में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हैं। ऐसे में आचार संहिता में पदभर्ती प्रक्रिया रोक दी जाएगी। ऐसे में आचार संहिता लागू होने के पूर्व यह प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पावर और कुर्सी के लिए यूनिवर्सिटी का पूरा साल दांव-पेंच में गुजरा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी बदल रही है मैरिट लिस्ट की पॉलिसी, दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे टाटा-अंबानी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर यूनिवर्सिटी जिला स्तर पर शुरू करेगा सैटेलाइट सेंटर
दैनिक भास्कर हिंदी: यूनिवर्सिटी में अब एग्जाम फीस ऑनलाइन भर सकेंगे स्टूडेंट्स, लंबे समय से चल रही थी तैयारी