नागपुर यूनिवर्सिटी  : शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से, छुट्टियाें में की गई कटौती

Nagpur University _ academic session from 1 August, holiday cuts
नागपुर यूनिवर्सिटी  : शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से, छुट्टियाें में की गई कटौती
नागपुर यूनिवर्सिटी  : शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से, छुट्टियाें में की गई कटौती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने शैक्षणिक सत्र 2020-21 का एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। फर्स्ट टर्म (1,3,5,7 सेमिस्टर) की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। 24 दिसंबर 2020 तक इस सेमिस्टर की पढ़ाई होगी। सेकंड टर्म (2,4,6,8 सेमिस्टर) की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से होगी, जिसकी पढ़ाई 25 मई 2021 तक चलेगी। लॉकडाउन के कारण हुए पढ़ाई के नुकसान से पार पाने के लिए विश्वविद्यालय ने इस वर्ष छुट्टियां घटा दी हैं। इस वर्ष 10 से 16 नवंबर तक कुल 7 दिन दीपावली की छुट्टियां दी जाएंगी। इसके बाद शीतकाल की छुट्टियां 25 दिसंबर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक रहेंगी। इसी तरह गर्मी की छुट्टियां भी केवल एक महीने की होंगी, जो 26 मई से शुरू होकर 25 जून 2021 तक चलेंगी। अमूमन एक शैक्षणिक सत्र में इससे दोगुनी छुट्टियां होती हैं। 

15 दिन में इनरोलमेंट फार्म 
नागपुर विवि के विविध विभागों और संलग्नित कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया 15 सितंबर तक चलेगी। कुलगुरु की विशेष अनुमति से 30 सितंबर तक प्रवेश हो सकते हैं। एडमिशन की अवधि समाप्त होने के 15 दिन के भीतर कॉलेजों को विद्यार्थियों के इनरोलमेंट फॉर्म विवि में जमा कराने होंगे। 

दीक्षांत समारोह 
नागपुर विवि ने एकेडमिक कैलेंडर में दीक्षांत समारोह का संभावित महीना भी बताया है। दिसंबर 2020 में विश्वविद्यालय शीतकालीन परीक्षा सत्र 2019 और ग्रीष्मकालीन परीक्षा सत्र 2020 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री देने के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा।

परीक्षा का भी समय तय हुआ
आगामी शैक्षणिक सत्र में होने वाली शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन परीक्षा का समय भी नागपुर िववि ने तय कर दिया है। विवि के अनुसार 2, 4, 6, 8 सेमिस्टर के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की परीक्षा 20 नवंबर से और 1, 3, 5, 7 सेमिस्टर के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा 17 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं ग्रीष्मकालीन परीक्षा सत्र में 1, 3, 5, 7 सेमिस्टर के अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की परीक्षा 22 मार्च से और 2, 4, 6, 8 सेमिस्टर के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षा 22 मई से शुरू होगी। 

Created On :   18 Jun 2020 8:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story