नागपुर यूनिवर्सिटी ने कॉमर्स में पीजी डिप्लोमा किया बंद

Nagpur University closed PG Diploma in Commerce
नागपुर यूनिवर्सिटी ने कॉमर्स में पीजी डिप्लोमा किया बंद
नागपुर यूनिवर्सिटी ने कॉमर्स में पीजी डिप्लोमा किया बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर विश्वविद्यालय ने कॉमर्स शाखा के पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) डिप्लोमा बंद करने का फैसला लिया है। हाल ही में हुई एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। सूची में  पीजीडीसीएम, पीजीडीआयएम, पीजीडीआयडी, पीजीडीएफटी जैसे पाठ्यक्रम शामिल हैं। दरअसल, नागपुर विश्वविद्यालय ने वर्ष 2005 के अपने प्रोस्पेक्टिव प्लान के अनुसार कई पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी थी। इससे तो बीबीए, बीसीसीए, पीजीडीसीएम, पीजीडीसीआई जैसे पाठ्यक्रमों  की बाढ़ सी आ गई थी। उस वक्त कॉलेजों ने गैर-अनुदानित तौर पर  यूनिवर्सिटी से इन पाठ्यक्रमों के लिए मान्यता ली थी। शुरुआत में तो इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की खूब भीड़ लगी। बाद में इन पाठ्यक्रमों का क्रेज ही खत्म हो गया।

कई पाठ्यक्रम में खाता तक नहीं खुला : कई पाठ्यक्रम में तो प्रवेश का खाता तक नहीं खुल रहा। इसमें अधिकांश कोर्स पीजी डिप्लोमा के ही हैं। ऐसे में इन कोर्सेस को बंद करने के लिए कॉलेजों की ओर से विवि को लगातार प्रस्ताव मिल रहे हैं। विश्वविद्यालय ने अपनी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इन कोर्सेस को पूरी तरह बंद करने का प्रस्ताव रखा। वरिष्ठ सदस्य डॉ.आर.जी.भोयर ने सुझाव दिया कि इन कोर्सेस को एकदम से बंद न करके विविध चरणों में बंद करना सही होगा। इसे मान्य करते हुए एकेडमिक काउंसिल ने प्रस्ताव मंजूर कर लिया। 

Created On :   31 Oct 2020 7:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story