29 जून से होगी नागपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

Nagpur University examinations will be held from June 29
29 जून से होगी नागपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं
29 जून से होगी नागपुर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विद्यापीठ के स्नातक पाठ्यक्रम के ग्रीष्मकालीन परीक्षा पर प्रशासन ने निर्णय घोषित किया है। 29 जून से ग्रीष्मकालीन परीक्षा की शुरूआत होगी। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की परीक्षा 19 जुलाई से आरंभ होगी। विद्यापीठ ने ग्रीष्मकालीन परीक्षा का टाइमटेबल आगे बढ़ाया था। शीतकालीन परीक्षा खत्म होने के बाद ग्रीष्मकालीन परीक्षा लेने की विद्यापीठ की योजना थी। कोरोना की स्थिति देखते हुए टास्क फोर्स गठित की गई थी।

टास्क फोर्स की बैठक में ग्रीष्मकालीन परीक्षा के टाइमटेबल पर चर्चा की गई। इस अनुसार स्नातक पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 29 जून से शुरू होगी। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की प्रात्याक्षिक परीक्षा 12 जुलाई से शुरू होगी। 19 से 26 जुलाई के बीच लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के छठवें सत्र, चार वर्षीय पाठ्यक्रम के आठवें और दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के चौथे सत्र की परीक्षा विद्यापीठ स्तर पर ऑनलाइन पद्धति से होगी। 
 

Created On :   21 May 2021 9:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story