नागपुर यूनिवर्सिटी को लगा 56 करोड़ का झटका 

Nagpur University gets a shock of 56 crores
नागपुर यूनिवर्सिटी को लगा 56 करोड़ का झटका 
नागपुर यूनिवर्सिटी को लगा 56 करोड़ का झटका 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण के कारण विविध क्षेत्रों की ही तरह राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की आर्थिक स्थिति को तगड़ा झटका लगा है। बीते आठ माह में नागपुर यूनिवर्सिटी की आय 56 करोड़ रुपए से कम हुई है। पिछले वर्ष अप्रैल से नवंबर के बीच नागपुर विवि को 61 करोड़ 9 लाख 32 हजार 554 रुपए की आय हुई थी, मगर इस वर्ष अप्रैल से नवंबर के बीच महज 4 करोड़ 65 लाख 53 हजार 912 रुपए की नागपुर यूनिवर्सिटी को आय हुई है।

अगले बजट पर होगा इसका असर 
यूनिवर्सिटी के आगामी बजट पर इसका परिणाम स्पष्ट नजर आएगा। इसके साथ ही विविध योजनाओं पर भी इसका असर पड़ेगा। लॉकडाउन के कारण न सिफ यूनिवर्सिटी की परीक्षा रद्द हुई, बल्कि हॉस्टल भी बंद हो गए। इससे परीक्षा और हॉस्टल फीस से मिलने वाली रकम आना बंद हो गई। यूनिवर्सिटी को परीक्षा शुल्क से करीब 35 करोड़ रुपए की आय होती है। वहीं कॉलेज संलग्नता और लेट फीस से भी एक बड़ी रकम प्राप्त होती है। इस वर्ष लॉकडाउन से यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं, कॉलेज संबद्ध करने की प्रक्रिया आदि टल गई। विद्यार्थियों को राहत देने के लिए विद्यार्थी संगठनों की मांग पर नागपुर यूनिवर्सिटी ने शुल्क माफी भी दी। ऐसे में आने वाला समय नागपुर यूनिवर्सिटी के लिए आर्थिक परेशानियां लेकर आएगा।

Created On :   3 Nov 2020 7:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story