रिपोर्ट ताक पर रख इंडोर स्टेडियम के प्रस्ताव को दे दी हरी झंडी

Nagpur University has decided to construct an Indoor Stadium of Rs. 8 crores
रिपोर्ट ताक पर रख इंडोर स्टेडियम के प्रस्ताव को दे दी हरी झंडी
रिपोर्ट ताक पर रख इंडोर स्टेडियम के प्रस्ताव को दे दी हरी झंडी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने शहर के अमरावती रोड के लॉ कॉलेज चौक स्थित  खेल मैदान पर 8 करोड़ रुपए का इंडोर स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है। बीते दिनों यूनिवर्सिटी की सीनेट ने यह प्रस्ताव पास करते हुए हरी झंडी दे दी है, लेकिन इस निर्माणकार्य के चलते एक नया विवाद गरमा गया है। विश्वविद्यालय प्र-कुलगुरु की अध्यक्षता वाली एक समिति पहले ही यूनिवर्सिटी को प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में साफ कर चुकी है कि लॉ कॉलेज चौक के पास के मैदान पर यह निर्माणकार्य करना एक गलत फैसला होगा। 

इस प्रकल्प से क्षेत्र में  अव्यवस्था होगी। प्र-कुलगुरु की इस समिति में यूनिवर्सिटी के इंजीनियर, इस्टेट आफिसर और गार्डन निरीक्षक भी मौजूद थे। समिति की रिपोर्ट थी कि यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर इस कार्य के लिए 214 पेड़ काटना सही नहीं होगा, क्योंकि इसके बदले में यूनिवर्सिटी पर्याप्त पौधारोपण नहीं कर सकेगा। इसी तरह अमरावती रोड का लॉ कॉलेज चौक एक व्यस्त मार्ग है। यहां स्टेडियम बनाने के बाद किसी कार्यक्रम के चलते स्टेडियम तक आने वाले वाहनों से क्षेत्र में पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या हो जाएगी, यही नहीं, इस मैदान पर अभी अतिक्रमण है, जिसे हटाना आसान नहीं होगा। 

पेड़ काटने 24 लाख जमा
समिति ने अपनी रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी को सुझाव दिया था कि इंडोर स्टेडियम व अन्य निर्माणकार्य करना ही है, तो विवि के अमरावती रोड कैंपस के पास करना चाहिए। यहां पर्याप्त जगह मौजूद है, लेकिन विवि ने इस रिपोर्ट को ताक पर रख कर लॉ कॉलेज चौक पर इस निर्माणकार्य को मंजूरी दी है। यहां विवि ने परिसर में ही सिंथेटिक ट्रैक बनाने के लिए 2 करोड़ रुपए और मल्टीपर्पज ऑडिटोरियम बनाने के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए मंजूर किए हैं।

पीडब्ल्यूडी के मार्फत यह कार्य पूरा किया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी को कुछ पेड़ काटने होंगे। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने प्रशासन के आदेश के अनुरूप 24 लाख रुपए जमा करा दिए हैं और बड़ी संख्या में पौधारोपण करने की तैयारी भी की है। मामले में सीनेट सदस्यों की सिफारिश पर यूनिवर्सिटी ने पीडब्ल्यूडी से समन्वय स्थापित करने के लिए खुद की एक विशेष समिति भी गठित की है।  यह स्टेडियम केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं, बल्कि सभी खिलाड़ियों को उपलब्ध कराया जाएगा। 

Created On :   24 Nov 2018 2:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story