- Home
- /
- नागपुर यूनिवर्सिटी : मास...
नागपुर यूनिवर्सिटी : मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के छात्रों ने बनाई शॉर्ट फिल्म, दे रही खास संदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में खास वर्कशॉप का समापन किया गया। जहां स्टूडेंट्स को फिल्म मेकिंग से जुड़ी जानकारी दी गई । इस मौके पर दिल्ली के मैदानगढ़ी ईएमपीसी इग्नू के सीनियर अधिकारी सुनील कुमार दास ने स्टूडेंट्स को पत्रकारिका के साथ टीवी और फिल्म निर्माण से जुड़े गुर सिखाए। सुनील कुमार दास इग्नू के डिप्टी डायरेक्टर (प्रोग्राम) हैं। एक सप्ताह की इस कार्यशाला में वीडियो प्रोग्रामिंग और एमए स्टूडेंट्स ने भाग लिया।
डिजिटल इंडिया के दौर में छात्रों को तकनीकी ज्ञान जरूरी
कार्यशाला में छात्रों ने स्क्रिप्टिंग, एक्टिंग और प्रोडक्शन में अपना हाथ आजमाया। कार्यक्रम के समापन के मौके पर डिपार्टमेंट के मुखिया धर्मेश धवनकर ने कहा कि वर्कशाप में मीडिया से संबंधित तकनीकी और गैर तकनीकी शिक्षा दी गई। साथ ही इससे जुड़ी बारीकियों से छात्रों को अवगत कराया गया। उन्होंने क्वालिटी एज्यूकेशन पर जोर देते कहा कि डिजिटल इंडिया के दौर में छात्रों को तकनीकी ज्ञान देना जरूरी है। इससे पहले तकनीकी ग्रुप वीडियो प्रोग्रामिंग की प्रैक्टिकल परीक्षा भी समाप्त हो चुकी है। हालांकि जनसंवाद से संबंधित सभी विषयों की लिखित परीक्षा अगले माह तक चलेगी। इस मौके पर एचओडी धर्मेश धवनकर के अलावा प्रोफेसर राजीव गायकवाड़ मौजूद थे। जिनका सम्मान पत्रकार अब्दुल अमानी कुरैशी ने किया।
फिल्म निसर्ग से जुड़ा एक संदेश
सुनील कुमार दास ने छात्रों को प्रशिक्षण देते हुए एक शार्ट फिल्म बनाई। जिसका नाम है “डोन्ट टच”, ये फिल्म निसर्ग से जुड़ा संदेश देती है। जिसके मुताबिक फूल सुंदरता के लिए होते हैं, तोड़ने के लिए नहीं। फिल्म में छात्रों ने कैमरे के सामने रोल किया, तो कुछ छात्रों ने इसके संपादन में अहम भूमिका निभाई। छात्रों का कहना है कि उन्हें इस वर्कशॉप से खासा लाभ मिला। समाचार संपादन के अलावा उन्हें फिल्म निर्माण की वो जानकारी हासिल हुई, जो यां तो उन्होंने किताबों में पढ़ी थीं या कक्षा में लेक्टर के दौरान पता लगी, लेकिन प्रैक्टिकली जो अनुभव मिला, वो वाकई अलग उत्साह से भरा रहा।
Created On :   14 Feb 2018 9:33 PM IST