मणिपाल इनडोर स्टेडियम देखने जाएगी नागपुर विश्वविद्यालय की टीम

Nagpur University team will visit Manipal Indoor Stadium
मणिपाल इनडोर स्टेडियम देखने जाएगी नागपुर विश्वविद्यालय की टीम
मणिपाल इनडोर स्टेडियम देखने जाएगी नागपुर विश्वविद्यालय की टीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के बहुप्रत्याशित इनडोर स्टेडियम की सुगबुगाहट फिर एक बार शुरू हुई है। आगामी 10 अगस्त को नागपुर विवि की एक तीन सदस्यीय टीम मणिपाल जाकर वहां स्थित भव्य इनडोर स्टेडियम का अवलोकन करेगी। वहां का स्टेडियम पसंद आने पर नागपुर विवि अपना इनडोर स्टेडियम का मॉडल तैयार कर सकता है। उक्त टीम में आर्किटेक्ट आनंद सारडा, विवि खेल व शारीरिक शिक्षा विभाग निदेशक डॉ. शरद सूर्यवंशी और सीनेट सदस्य विजय मुनिश्वर का समावेश है। इसके अलावा अहमदाबाद स्थित इनडोर स्टेडियम पर भी विवि नजर बनाए हैं। 

कई सालों से लंबित है प्रोजेक्ट : करीब 7 साल से विवि का यह प्रोजेक्ट लंबित है। नवंबर 2020 में केंद्र सरकार द्वारा स्टेडियम के लिए जारी निधि रद्द करने के बाद यह प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया था। अब विवि निजी ठेकेदार की मदद से दोबारा इसे शुरू करने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि सर्वप्रथम वर्ष 2013 में केंद्र सरकार ने नागपुर विवि को मल्टीपर्पज हॉल कम इनडोर स्टेडियम बनाने के लिए निधि जारी की थी। कुछ वर्ष पहले सीनेट सदस्य मुनिश्वर द्वारा विवि के सुभेदार हॉल परिसर में स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव सीनेट में रखा गया था। इसे मंजूर करते हुए विवि ने तैयारियां शुरू कर दी थीं। सार्वजनिक निर्माणकार्य विभाग को इसके लिए जरूरी निधि भी जारी की थी। 

केंद्र ने मांग ली थी निधि : पीडब्ल्यूडी ने अमरावती रोड स्थित कैंपस में स्टेडियम बनाने की राय रखी थी। लेकिन विवि मैनेजमेंट काउंसिल ने इसे सुभेदार हॉल में ही बनाने का निर्णय लिया।  विवि ने बीच में पीडब्ल्यूडी की जगह निजी ठेकेदार से स्टेडियम निर्माण का भी फैसला लिया। लेकिन यह निर्माणकार्य कभी शुरू नहीं हो सका। स्टेडियम का काम शुरू होने में अत्यधिक देरी के कारण केंद्र सरकार ने 1.80 करोड़ रुपए की निधि वापस मांग ली थी।

जल्द शुरू होगा कामकाज
विवि के  इनडोर स्टेडियम रद्द नहीं हुआ है, हम जल्द इसका कामकाज शुरू करेंगे। जल्द  हमारी एक टीम मणिपाल जाकर वहां के मॉडल स्टेडियम का जायजा लेगी। हमारी मंशा देश का सर्वश्रेष्ठ इनडोर स्टेडियम बनाने की है।  - डॉ. सुभाष चौधरी, कुलगुरु नागपुर िववि

 

Created On :   7 Aug 2021 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story