- Home
- /
- पेपर सेटर्स के मानदेय के लिए नीति...
पेपर सेटर्स के मानदेय के लिए नीति तय करेगा नागपुर यूनिवर्सिटी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपनी कॉलेज स्तरीय परीक्षा के प्रश्नपत्र तैयार करने वाले पेपर सेटर शिक्षकों का मानदेय तय करने के लिए नीति निर्धारित करने का फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी की मानदेय समिति जल्द ही इस संबंध में बैठक करेगी। फिलहाल यूनिवर्सिटी कॉलेज को 20 रुपए प्रति विद्यार्थी प्रति पेपर का भुगतान कर रहा है। इसमें परीक्षा का सारा खर्च जैसे इंटरनेट, मॉडेम, कंप्यूटर, पेपर सेटिंग व अन्य प्रकार के पहलू शामिल हैं।
यूनिवर्सिटी सीधे कॉलेज प्राचार्यों को यह रकम देता है। इसमें से ही पेपर सेटर्स को मानदेय देने के निर्देश यूनिवर्सिटी ने दिए थे, लेकिन यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को यह नहीं बताया था कि पेपर सेटर्स को उक्त रकम का कितना हिस्सा देना है। ऐसे में कॉलेज अपने पेपर सेटर्स को नियमित भुगतान नहीं कर रहे थे। हाल ही में मैनेजमेंट काउंसिल सदस्य डॉ. नितीन कोंगरे ने यह मुद्दा उठाया था, जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने फैसला लिया है कि वे स्वयं ही एक नीति निर्धारित करके कॉलेजों को उसका पालन करने को कहेंगे।
काफी बदलाव हुए
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण नागपुर विवि की परीक्षा प्रणाली में खासा बदलाव हुआ है। यूनिवर्सिटी ने केवल अंतिम सेमेस्टरों की परीक्षा अपने पास रखी है। यूजी पाठ्यक्रमों के गैर-अंतिम वर्ष और पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षा कॉलेजों को ही सौंपी है। यूनिवर्सिटी के पेपर सेटर्स और मॉडरेटर्स को 1000 रुपए का मानदेय दिया जाता है। कॉलेज के पेपर सेटर्स के मानदेय के लिए भी रकम तय की जा रही है।
Created On :   21 Jun 2021 3:49 PM IST