- Home
- /
- नागपुर यूनिवर्सिटी का अल्टीमेटम,...
नागपुर यूनिवर्सिटी का अल्टीमेटम, शहर के 190 कॉलेज होंगे बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। यूनिवर्सिटी द्वारा बार-बार अल्टीमेटम देने के बावजूद अनदेखी करना 190 कालेजों के लिए महंगा साबित होने जा रहा है। यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 से यूनिवर्सिटी से जुड़े 190 कालेजों को बंद करने का निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी की बोर्ड ऑफ डीन्स की बैठक में इस पर मुहर लगी है। दरअसल यूनिवर्सिटी से संबद्ध कई कालेज ऐसे हैं, जहां स्टूडेंट्स की संख्या काफी सीमित है, ऐसे 196 महाविद्यालयों ने यूनिवर्सिटी से अपनी सम्बद्धता का नवीनीकरण नहीं कराया। यूनिवर्सिटी के अल्टीमेटम के बाद भी 190 कॉलेजों ने जब कोई रुचि नहीं दिखाई, तो अब यूनिवर्सिटी ने इन्हें बंद करने का निर्णय लिया है। दरअसल यूनिवर्सिटी से संबद्ध महाविद्यालयों को नियमित रूप से इसका नवीनीकरण कराना पड़ता है। इसके लिए आवेदन करना पड़ता है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी की एलईसी कमेटी कालेजों का निरीक्षण करती है। इन सभी कालेजों को यूनिवर्सिटी ने बार-बार सूचना दी, इसके बाद भी कोई जवाब नहीं आने पर यूनिवर्सिटी ने यह निर्णय लिया है। अब ये सभी कालेजों को बंंद करने की नौबत आन पड़ी है।
घट रही कॉलेजों की संख्या
बीते एक दशक में यूनिवर्सिटी से संबद्ध कालेजों की बाढ़ सी आ गई थी। कालेजों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई थी, लेकिन अब यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की संख्या में गिरावट आ रही है। पहले 250 बोगस कॉलेज बंद कराए गए। इसके बाद भी यूनिवर्सिटी ने कई बीएड और अन्य पाठ्यक्रमाें के कॉलेज बंद कराए। बीते कुछ वर्षों में इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों से स्टूडेंट्स का माेह भंग हुआ है। स्टूडेंट्स एक बार फिर आर्ट्स, साइंस और काॅर्मस पाठ्यक्रमों की ओर बढ़े हैं। एक समय जिन कालेजों की इंजीनियरिंग कोर्स के लिए तूती बोलती थी, आज वे बंद होने की कगार पर हैं। आर्थिक परेशानी से गुजर रहे कालेजों ने संबद्धता का नवीनीकरण कराना भी मुनासिब नहीं समझा। यही कारण है कि, अब यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों की संख्या 400 के करीब सिमटने वाली है।
Created On :   23 Feb 2018 4:16 PM IST