नागपुर यूनिवर्सिटी के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होगा विशेष राउंड

Nagpur University will have special rounds for admission in PG courses
नागपुर यूनिवर्सिटी के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होगा विशेष राउंड
नागपुर यूनिवर्सिटी के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होगा विशेष राउंड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने कैंपस के पोस्ट ग्रेजुएट विभागों में 20 प्रतिशत अतिरिक्त कोटा की सीटों पर प्रवेश राउंड शुरू किया है। इस विशेष राउंड में केवल गोंडवाना विश्वविद्यालय गड़चिरोली से पढ़ चुके विद्यार्थियों को ही प्रवेश मिलेगा। इसमें शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी 22 अगस्त तक नागपुर यूनिवर्सिटी की अधिकृत वेबसाइट www.rtmnupgadm.org पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। 23 अगस्त को दोपहर 3 बजे विश्वविद्यालय प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा। स्टूडेंट्स इस सूची पर 24 अगस्त शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 25 अगस्त को अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी।

उल्लेखनीय है कि, नागपुर यूनिवर्सिटी  20 प्रतिशत अतिरिक्त कोटा पर यह प्रवेश दे रहा है। इसमें साइंस एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी में कुल 59 सीटें शामिल हैं। इसके तहत एमएससी जियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी समेत विविध पाठ्यक्रमों का समावेश है। इसी तरह ह्यूमेनिटीज शाखा में हिंदी, संस्कृत, पाली-प्राकृत, पॉलिटिकल साइंस, फिलॉसाफी जैसे विविध पाठ्यक्रमों की  कुल 92 सीटों पर प्रवेश होगा। इसी तरह इंटरडिसिप्लिनरी शाखा में एलएलएम, एम.लिब, एमएफए जैसे पाठ्यक्रमों की कुल 62 सीटों पर इस विशेष राउंड में प्रवेश होगा।

काउंसलिंग राउंड इस प्रकार 
साइंस एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी -  27 अगस्त सुबह 10 से 1 बजे तक - सुबह 9.30 बजे तक रिपोर्टिंग जरूरी
ह्यूमेनिटिज फैकल्टी - 27 अगस्त दोपहर 1.30 से 3.30 बजे तक - दोपहर 1 बजे तक रिपोर्टिंग जरूरी 
इंटरडिसिप्लिनरी फैकल्टी - 27 अगस्त दोपहर 3.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक - दोपहर 3 बजे तक रिपोर्टिंग जरूरी 

पिछले दो सालों से सीटें आरक्षित
बता दें कि, पिछले दो सालों से नागपुर यूनिवर्सिटी  गोंडवाना यूनिवर्सिटी  के स्टूडेंट्स के लिए 20 प्रतिशत सीटों पर आरक्षण देता है। इस वर्ष नागपुर यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट काउंसिल ने निर्णय लिया था कि, गोंडवाना यूनिवर्सिटी  के स्टूडेंट्स के लिए जो पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम वहां उपलब्ध नहीं है, ऐसे पाठ्यक्रमों में नागपुर यूनिवर्सिटी  उन्हें प्रवेश देगी। ऐसे में गोंडवाना यूनिवर्सिटी  के कुलगुरु डॉ. नामदेव कल्याणकर और नागपुर यूनिवर्सिटी  के कुलगुरु डॉ. सिद्धार्थविनायक काणे के बीच जून में हुई मुलाकात के बाद यह निर्णय वापस लिया गया और फिर से 20 प्रतिशत सीटें गोंडवाना यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित रखी गईं। 

Created On :   20 Aug 2018 8:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story