नागपुर यूनिवर्सिटी का 108वां दीक्षांत समारोह कल, होगा लाइव प्रसारण

Nagpur Universitys 108th convocation tomorrow, will be broadcast live
नागपुर यूनिवर्सिटी का 108वां दीक्षांत समारोह कल, होगा लाइव प्रसारण
नागपुर यूनिवर्सिटी का 108वां दीक्षांत समारोह कल, होगा लाइव प्रसारण

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का 108वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार 9 जुलाई को सुबह 11 बजे महाराजबाग चौक स्थित यूनिवर्सिटी  के दीक्षांत सभागृह में होगा। करीब 50 वर्ष बाद दीक्षांत सभागृह में दीक्षांत समारोह होने जा रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग नियमों के कारण चुनिंदा व्यक्तियों की उपस्थिति में इस समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इस समारोह में 2 अभ्यर्थियों को डी.लिट, 867 अभ्यर्थियों को पीएचडी, 64 हजार 345 विद्यार्थियों को ग्रेजुएट और 11 हजार 514 विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह में कुल 107 विद्यार्थियों को 160 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर मेडल और  19 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। डॉ.रत्नाकर भेलकर  और डॉ.टी.वी.गेडाम को डी.लिट डिग्री प्रदान की जाएगी।  इस दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी  3 अभ्यर्थियों को याद करेगा, जिन्होंने इसी सत्र में पीएचडी पूरी की, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण उनकी मृत्यु हो गई। 

ये होंगे सम्माननीय अतिथि 
कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ऑनलाइन मोड में करेंगे। सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति विकास सिरपुरकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। विवि कुलगुरु डॉ.सुभाष चौधरी और मुख्य अतिथि मिलकर मेधावी विद्यार्थियों को मेडल व पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस दौरान प्रकुलगुरु डॉ.संजय दुधे, कुलसचिव डाॅ.राजू हिवसे, परीक्षा नियंत्रक डॉ.प्रफुल्ल साबले, चारों फैकल्टी के अधिष्ठाताओं और मैनेजमेंट काउंसिल सदस्यों की मंच पर उपस्थिति होगी। इस दीक्षांत समारोह में देश के पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति शरद बोबड़े को मानद एलएलडी (डॉक्टरेट ऑफ लॉ) की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। यूनिवर्सिटी  कुलगुरु ने यह जानकारी दी है। 

>पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर विधि महाविद्यालय मुख्य शाखा की छात्रा प्राची गिरधारीलाल अग्रवाल को सर्वाधिक 9 गोल्ड मेडल और 2 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 
>एमएससी में यूनिवर्सिटी के पीजी रसायनशास्त्र विभाग की छात्रा गौरी अनंतराव जोशी को 6 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल प्रदान किए जाएंगे। 
> एमबीए में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्र आदित्य दिलीप खोडे को 7 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। 
> बीई में अंजुमन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की छात्रा पूनम मुरलीधर बेलेकर को 6 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे
> एमए आंबेडकर विचारधारा, नागपुर यूनिवर्सिटी  के छात्र अमोल माधवराव धाकडे को 6 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। 

विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रबंध 
दीक्षांत समारोह में मेडल और पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी  ने विशेष प्रबंध किया है। इन विद्यार्थियों को अलग-अलग स्लॉट में बांट कर प्रत्यक्ष मेडल व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 12 जुलाई को साइंस व टेक्नोलॉजी फैकल्टी और कॉमर्स व मैनेजमेंट फैकल्टी के पुरस्कार विजेताओं को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक मेडल व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसी तरह ह्युमेनिटिज फैकल्टी और इंटरडिसिल्पिनरी फैकल्टी के पुरस्कार विजेताओं को दोपहर 1 बजे से शाम 3.30 तक मेडल व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


 

Created On :   8 July 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story