नागपुर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह टलने के आसार

Nagpur Universitys postponement ceremony postponed
नागपुर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह टलने के आसार
नागपुर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह टलने के आसार

डिजिटल डेस्क, नागपुर । 3 अप्रैल को प्रस्तावित राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का विशेष दीक्षांत समारोह टलने के आसार हैं। इस समारोह में देश के मुख्य न्यायमूर्ति शरद बोबड़े को विधि क्षेत्र की सर्वोच्च उपाधि डॉक्टर ऑफ लॉ (एलएलडी) की मानद उपाधि दी जाएगी, जिसके लिए नागपुर यूनिवर्सिटी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित कर रहा है। जानकारी के अनुसार अब तक राष्ट्रपति कार्यालय ने समारोह के लिए हामी नहीं भरी है, वहीं नागपुर में लॉकडाउन के चलते यह समारोह टलाने पर भी यूनिवर्सिटी प्रशासन विचार कर रहा है। मुख्य न्यायमूर्ति के प्रोटोकॉल को देखते हुए उन्हें अन्य विद्यार्थियों के साथ डिग्री न देते हुए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि यदि राष्ट्रपति से सहमति नहीं मिलती है, तो उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के नाम पर भी विचार किया जा रहा है। 

23 अप्रैल को नियमित दीक्षांत समारोह
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय ने अपने नियमित विद्यार्थियों के लिए 23 अप्रैल को दीक्षांत समारोह रखा है, लेकिन मौजूदा स्थितियों में इसको लेकर भी यूनिवर्सिटी ने अधिकृत घोषणा नहीं की है। हालांकि राज्यपाल कार्यालय ने यूनिवर्सिटी को 23 अप्रैल को दीक्षांत समारोह लेने की अनुमति दी है। इसी दीक्षांत समारोह में उन विद्यार्थियों को डिग्रियां मिलेंगी, जिन्होंने ग्रीष्मकालीन सत्र 2020 में अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Created On :   18 March 2021 10:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story