- Home
- /
- नागपुर : सब्जी विक्रेता, दूध...
नागपुर : सब्जी विक्रेता, दूध विक्रेता और वाहन चालकों का होगा कोरोना टेस्ट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसकी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने नया आदेश जारी किया है। जिले में अब सब्जी विक्रेता, दूध विक्रेता और वाहन चालकों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सभी दुकानें शाम 6 बजे तक ही खोली जा सकती हैं, जबकि अभी 8 बजे तक खुला रखने का आदेश था। निर्धारित समय के बाद दुकानें खुला रखने पर कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधीश व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसकी रोकथाम व संक्रमण से बचाव के लिए दुकानों की समय सारिणी में परिवर्तन किया गया है। जीवनावश्यक सेवा से संबंधित दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी। दूध विक्रेता, वाहन चालक व सब्जी विक्रेताओं की सूची तैयार कर कोरोना टेस्ट करने को कहा गया है। इनकी कोरोना टेस्ट करने की जिम्मेदारी संबंधित तहसीलदार व मुख्याधिकारी की होगी।
नागपुर ग्रामीण इलाकों में जीवनावश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें शाम 6 बजे तक ही खुली रहेंगी। दूध विक्रेता, वाहन चालक व सब्जी विक्रेता की सूची तैयार करके इनकी कोरोना टेस्ट की जाएगी। संबंधित तहसीलदार इस संबंध में जरूरी कार्रवाई करेंगे। -रवींद्र खजांजी, निवासी उपजिलाधीश नागपुर
Created On :   27 July 2020 3:33 PM IST