नागपुर के दर्शनार्थियों की कार मध्य प्रदेश में पलटी, 4 की मौत

Nagpur visitors overturned in Madhya Pradesh, 4 killed
नागपुर के दर्शनार्थियों की कार मध्य प्रदेश में पलटी, 4 की मौत
एक्सीडेंट नागपुर के दर्शनार्थियों की कार मध्य प्रदेश में पलटी, 4 की मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दो अलग-अलग स्थानों पर भीषण सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के बाराकुंड फाटे के पास नागपुर के दर्शनार्थियों भरी कार पलट गई। मासूम समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। भंडारा के पास जवाहर नगर में भी शिवशाही बस की टक्कर से बोलेरो में सवार मासूम की मौत हो गई। दोनों हादसों में आधा दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं। आरोपी चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं। नागपुर निवासी प्रतीक मिश्रा, उसका भाई मोहित, मोहित पत्नी आशा, तीन बच्चे और पारिवारिक मित्र उपेंद्र तिवारी ओंकारेश्वर दर्शन के लिए गए थे। साेमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे नागपुर लौटते वक्त तेज रफ्तार कार पर से चालक नियंत्रण खो बैठा और कार बाराकुंड फाटे के पास पलट गई। हादसे में मासूम युवान, प्रतीक और मोहित की मौत हो गई। मोहित की पत्नी आशा और उसके दो बच्चे और उपेंद्र घायल हो गए। खंडवा के रोशनी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

Created On :   1 Jun 2022 9:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story