नागपुर:   कार से ले जा रहा था देसी शराब, पुलिस ने दबोचा

Nagpur: was taking country liquor by car, police arrested
नागपुर:   कार से ले जा रहा था देसी शराब, पुलिस ने दबोचा
नागपुर:   कार से ले जा रहा था देसी शराब, पुलिस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कार में अवैध देसी शराब लेकर जा रहे चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आराेपी का नाम प्रमोद काले (42), राजीव नगर, हिंगना निवासी है। कार से देसी शराब की 11,520 रुपए की 192 बोतलें मिलीं। पुलिस ने कार और शराब सहित करीब 4 लाख 11 हजार 520 रुपए का माल जब्त किया है। बोरी थाने में 19 मार्च को मामला दर्ज किया गया। 

नाकाबंदी कर वाहन को रोका
पुलिस के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के गश्त दल ने गुप्त सूचना मिलने पर बोरखेडी परिसर में नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस कार (एम.एच.-40-बी.जे.-0732) को रोका। तलाशी लेने पर उसमें 192 देसी शराब की बोतलें मिलीं। हवलदार गजेंद्र चौधरी की शिकायत पर बोरी थाने में आरोपी कार चालक प्रमोद काले के खिलाफ शराब बंदी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को बोरी पुलिस के हवाले कर दिया गया। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक  राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणीकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।  ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अनिल जिट्टावार के नेतृत्व में हवलदार गजेंद्र चौधरी, महेश जाधव, नायब सिपाही  रामा आडे, सिपाही अमृत किनगे ने कार्रवाई में सहयोग किया।
 

Created On :   22 March 2021 11:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story