- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
- PAK से लौटे 816 सिख श्रद्धालुओं में करीब 200 संक्रमितः सिविल सर्जन
- गोवाः 1 मई से हम सभी को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देंगेः CM प्रमोद सावंत
नागपुर : लॉकडाउन में शुरू साप्ताहिक बाजार बंद कराया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में कोरोना संक्रमण को रोकने सख्त पाबंदियां लागू की गई हैं। इसके बावजूद शहर में अवैध तरीके से बाजार और दुकानें लग रही हैं। फुटपाथ और सड़क पर दुकानें सज रही हैं। इसके खिलाफ मनपा प्रवर्तन विभाग के तोड़ूदस्ते ने बुधवार को कार्रवाई कर 117 अतिक्रमण सहित साप्ताहिक बाजार को पूरी तरह बंद कराया।
मंगलवारी जोन अंतर्गत नारी के साप्ताहिक बाजार को बंद कराया गया। परिसर के अतिक्रमण को हटाकर परिसर को मुक्त भी किया। धंतोली जोन अंतर्गत मनीष नगर का भी साप्ताहिक बाजार बंद कराया गया।
लक्ष्मीनगर जोन अतंर्गत प्रतापनगर रोड से त्रिमूर्ति चौक, जयताला बाजार से अभ्यंकर नगर में अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई कर 26 अतिक्रमण हटाए गए। हनुमाननगर जोन अंतर्गत जोन कार्यालय से तुकड़ोजी पुतला चौक, क्रीड़ा चौक, रेशमबाग चौक, मानेवाड़ा चौक, ओमकार नगर चौक से 31 अतिक्रमण हटाए गए। धंतोली जोन अंतर्गत शुक्रवारी तालाब से कॉटन मार्केट चौक, डालडा फैक्टरी रोड पर अतिक्रमण की कार्रवाई कर 34 अतिक्रमण का सफाया किया गया। नेहरूनगर जोन अंतर्गत जगनाड़े चौक, भांडे प्लाॅट चौक, शीतला माता मंदिर से दिघोरी रोड, िशव मंदिर परिसर में अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। यहां से 26 अतिक्रमण हटाए गए।