नागपुर : कल से खुलेगा कॉटन मार्केट का थोक सब्जी बाजार

Nagpur: wholesale vegetable market of cotton market will open from tomorrow
नागपुर : कल से खुलेगा कॉटन मार्केट का थोक सब्जी बाजार
नागपुर : कल से खुलेगा कॉटन मार्केट का थोक सब्जी बाजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  थोक सब्जी खरीदी-बिक्री के लिए 19 मई से कॉटन मार्केट खोला जाएगा। मनपा आयुक्त तुकाराम मुंढे ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। बाजार में खुदरा सब्जी-भाजी बिक्री की अनुमति नहीं दी गई है।

सुबह 4 से 8 बजे तक खरीदी-बिक्री
कॉटन मार्केट में सुबह 4 से 8 बजे तक खरीदी-बिक्री होगी। बाहर से सब्जी लेकर आने वाले वाहनों को रात 11 से सुबह 4 बजे तक बाजार में प्रवेश दिया जाएगा।

सप्ताह में एक दिन व्यवसाय
लॉकडाउन की अ‌वधि में कॉटन मार्केट के विविध सेक्टर में प्रत्येक दुकानदार को सप्ताह में एक दिन दुकान खोलने व व्यवसाय करने की अनुमति दी गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। सब्जी व्यवसाय छोड़ मार्केट में अन्य जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी।

नियम व शर्तें
कोरोना संक्रमण से संबंधित शासनादेश व सूचनाओं का पालन करना बंधनकारी होगा। 
एहतियातन मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल हर किसी के लिए अनिवार्य होगा।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी।
आवंटित जगह पर ही व्यवसाय करना होगा, ताकि किसी तरह की गफलत न हो।
एक दुकानदार को सब्जी बिक्री के लिए एक ही वाहन की अनुमति रहेगी।
उक्त वाहन शहीद मैदान के पार्किंग में ही खड़े किए जाएंगे। 
दुकानदार अथवा अन्य कोई सब्जी बाजार में वाहन नहीं ले जाएंगे।  

Created On :   18 May 2020 5:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story