नागपुर : कार से सटकर बैठी थी महिला , व्यापारी ने कुचला

Nagpur: Woman was sitting next to car, businessman crushed
नागपुर : कार से सटकर बैठी थी महिला , व्यापारी ने कुचला
नागपुर : कार से सटकर बैठी थी महिला , व्यापारी ने कुचला

डिजिटल डेस्क, नागपुर  गिट्टीखदान थाना क्षेत्र में एक होटल व्यापारी ने वृद्धा को कार से कुचल दिया। उसकी मौत हो गई। प्रकरण दर्ज किया गया है।  जानकारी के अनुसार पटेल नगर निवासी उंदावती बाबूराव सडमाके (60) सोमवार को कहीं बाहर गई थी। दोपहर साढ़े 12 बजे के दौरान वह वापस घर  लौट रही थी।  उंदावती थकान के चलते घर के पास में ही दिनशॉ कंपनी के सामने खड़ी कार (एमएच 49 यू 9090) से सटकर बैठ गई। उक्त कार पटेल नगर निवासी होटल व्यापारी असलम खान (47) की थी।

वह नाइस मेडिकल स्टोर्स में दवा लेने आया था। दवा लेने के बाद असलम ने कार शुरू की।  कार से सटकर बैठी उंदावती उसे दिखी नहीं। जैसे ही उसने कार को आगे बढ़ाया, उदांवती की चींखें निकली। वह बुरी तरह से घायल हो गई। तत्काल उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक जांच में ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर उपनिरीक्षक उपाध्याय और हवलदार राजेंद्र कावले पहुंचे थे। उन्होने आरोपी कार चालक असलम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   21 July 2021 10:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story