- Home
- /
- नागपुर का ध्वनि प्रदूषण बढ़ा 90...
नागपुर का ध्वनि प्रदूषण बढ़ा 90 डेसिबल तक पहुंचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध के बावजूद शहर में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े हैं। इससे ध्वनि प्रदूषण के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ गया है। सीएसआईआर (नीरी) के विशेषज्ञों ने दिवाली के बाद शहर के 10 जोन का डाटा एकत्र किया है, जिसमें सामने आया है कि यहां ध्वनि प्रदूषण सामान्य स्तर 55 डेसिबल से बढ़कर अधिकतम 80 डेसिबल तक पहुंच गया। इसे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक माना गया है। नीरी के ध्वनि प्रदूषण विशेषज्ञ सतीश लोखंडे ने बताया कि उन्होंने डाटा एकत्र करने के लिए नॉइज ट्रेकर एप बनाया है, जिसकी मदद से डाटा निकाला गया। क्राउड सोर्सिंग टेक्निक का इस्तेमाल किया है। इसमें नीरी के यंग रिसर्चर विनीत काले और मोहिन्दर जैन के साथ 676 वालंटियर की मदद ली गई है।
डाटा के लिए अपनाई गई क्राउड सोर्सिंग टेक्निक
नीरी और पब्लिक का पार्टिसिपेशन : ध्वनि प्रदूषण विशेषज्ञ इंजीनियर सतीश लोखंडे ने बताया कि शहर के ध्वनि प्रदूषण का डाटा "क्राउड सोर्सिंग टेक्निक" से लिया गया, जिसमें नीरी और पब्लिक का पार्टिसिपेशन रहा। नीरी ने ध्वनि प्रदूषण का डाटा एकत्र करने के लिए पब्लिक को ही वालंटियर बनाया। वालंटियर के रूप में विद्यार्थी, युवा और पर्यावरणविद् सामने आए। दीपावली के बाद 676 वालंटियर ने डाटा इकट्ठा करके नीरी को सौंपा। इससे जोन स्तर पर ध्वनि प्रदूषण का डाटा प्राप्त हुआ है।
दिन और रात के अनुसार डाटा : श्री लोखंडे ने बताया कि शहर में 46 स्थान ऐसे रहे, जिसमें ध्वनि प्रदूषण 70 से 80 डेसिबल रहा। 16 ऐसे स्थान रहे, जहां पर 80 से 90 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण रहा। प्राप्त डाटा के अनुसार ध्वनि प्रदूषण पिछले 2 वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा रहा। टोटल डाटा में से 50 प्रतिशत डाटा 70 से 80 डेसिबल, 29 प्रतिशत डाटा 60 से 70 डेसिबल और 21 प्रतिशत डाटा 60 डेसिबल से नीचे रहा। 90 डीबी का डाटा कम रहा। महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दिन के लिए ध्वनि प्रदूषण की लिमिट 55 डीबी तय की है। 8 से 10 बजे के बीच का डाटा दिन में आता है और 10 बजे के बाद का डाटा रात के अकाउंट में आता है। कमला नेहरू महाविद्यालय सक्करदरा के विद्यार्थियों ने भी ध्वनि प्रदूषण का डाटा जुटाने में मदद की।
जोन के अनुसार ध्वनि प्रदूषण की स्थिति
जोन 75 डीबी से अधिक 80 डीबी से अधिक
हुनमान नगर 13 रघुजी नगर, भगवान नगर, रामेश्वरी, मानेवाड़ा
नेहरू नगर 10 नंदनवन, रमनामारोती, नरसाला, दिघोरी, सेनापति नगर
सतरंजीपुरा 06 तांडापेठ, पांचपावली, इतवारी, हंसापुरी
आशीनगर 06 बेझनबाग, वैशाली नगर
लक्ष्मीनगर 04 ---
लकड़गंज 03 ---
मंगलवारी 03 ---
धंतोली 01 ---
धरमपेठ 00 ---
गांधीबाग 00 ---
कुल --- 46
Created On :   13 Nov 2021 4:28 PM IST