अमहाई में नलजल योजना बनीं शोपीस फिर हो गई बंद

Naljal scheme became showpiece in Amhai, closed again
अमहाई में नलजल योजना बनीं शोपीस फिर हो गई बंद
पन्ना अमहाई में नलजल योजना बनीं शोपीस फिर हो गई बंद

डिजिटल डेस्क,पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के अमहाई ग्राम की नलजल योजना फिर से खराब हो गई है। जिससे ग्रामवासी पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। अभी एक माह पूर्व इस समाचार पत्र में अमहाई की नलजल योजना बंद होने का समाचार प्रमुखता के साथ प्रकाशित करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संबधित अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था और इसको दुरूस्त भी कराया गया था लेकिन दो-तीन दिन चलने के बाद वह फिर खराब हो गई। ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के सरपंच प्रतिनिधि अरविन्द राय बतलाते हैं कि ग्राम पंचायत स्तर से कई बार इस संबध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में सम्पर्क स्थापित किया गया लेकिन उस पर कोई कार्यावाही नहीं की गई। गौरतलब हो कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिलेभर में करोडों रूपए की लागत से नलजल योजना के तहत पाईप लाईन डालकर ग्रामों व स्कूलों में पानी की टंकी से पानी पहुंचाये जाने का कार्य कराया गया है लेकिन यह योजना पूरी तरह से फ्लाप साबित हुई है। बहुत सारे गांव है जहां या तो बंद पडी हैं या फिर अधूरी है। जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने भी इस मामले में बैठक लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे लेकिन विभागीय अधिकारियों ने अभी तक जमीनी स्तर पर कुछ ऐसा करके नहीं दिखलाया यदि यही हालात रहे तो गर्मी के दिनों में भारी संकट उत्पन्न हो जायेगा। 

Created On :   24 Feb 2023 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story