- Home
- /
- शहीद के नाम पर कुसमेली मंडी का नाम
शहीद के नाम पर कुसमेली मंडी का नाम

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा. कुसमेली मंडी का नाम शहीद मेजर अमित ठेंगे के नाम पर होगा। इसके लिए कुसमेली मंडी में शहीद मेजर अमित की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया। इसके अलावा मंडी समिति ने मंडी प्रांगण में शौचालय व कैंटीन का भी लोकार्पण किया गया।
इस दौरान शहीद के पिता मधुकरराव ठेंगे भी विशेष रुप से मौजूद थे। पार्क सहित मंडी में पौधरोपण भी किया गया। इस दौरान मंडी अध्यक्ष शेषराव यादव, उपाध्यक्ष योगेश साहू, दौलत सिंह ठाकुर, सत्येंद्र तिवारी, जीएस पाटिलकर, सामवती धुर्वे, सुनील डेहरिया सहित सदस्य, मंडी सचिव, निरीक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
मंडी समिति की बैठक में माह अप्रैल, मई व जून के आय व्यय का अनुमोदन किया गया। जिसके बाद मंडी में सुरक्षा गार्ड रखने, कुसमेली के गेट नंबर तीन पर चैक पोस्ट बनाने,69 दुकानों के किराया नवीनीकरण,मंडी में मरम्मत कार्य कराने,साफ-सफाई के लिए मजदूर रखने तथा पेयजल व्यवस्था के लिए बोर कराने जैसे कई निर्णय पर सहमति बनी।
Created On :   8 July 2017 3:25 PM IST