अंबाझरी में प्रस्तावित इमारत को बाबासाहब का नाम दें 

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अंबाझरी में प्रस्तावित इमारत को बाबासाहब का नाम दें 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंबाझरी उद्यान परिसर में प्रस्तावित इमारत को बाबासाहब आंबेडकर का नाम देने के लिए मनपा प्रशासन राज्य सरकार से निवेदन करेगा। इस संबंध में महापौर दयाशंकर तिवारी ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं।  उद्यान परिसर में बाबासाहब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन का मनपा सभागृह की अनुमति के बिना तोड़ा गया है।  मनपा की सभा में यह विषय चर्चा में आया। मनपा में नेता प्रतिपक्ष तानाजी वनवे ने आंबेडकर भवन तोड़ने के संबंध में सभागृह में प्रश्न पूछा। प्रशासन की ओर से बताया गया कि अंबाझरी उद्यान की 44 एकड़ जमीन राज्य सरकार के निर्देश पर हस्तांतरित की गई है। वह जमीन सरकार ने राज्य पर्यटन विकास महामंडल को दी। इसके लिए नियोजन प्राधिकरण नागपुर सुधार प्रन्यास है। अब मनपा कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है। नेता प्रतिपक्ष ने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। नगरसेवक धर्मपाल मेश्राम ने इसी विषय पर मनपा की निधि खर्च की जांच की मांग की। मेश्राम के अनुसार अंबाझरी उद्यान को राज्य सरकार को सौंप दिया गया है। इसलिए उद्यान पर मनपा की ओर से खर्च निधि की जांच होनी ही चाहिए। महापौर ने इस संबंध में लिखित उत्तर देने के निर्देश मनपा प्रशासन को दिए हैं। 

कचरा संकलन कंपनियों पर निगरानी के निर्देश
शहर में कचरा संकलन व व्यवस्थापन के लिए नियुक्त एजी एनवायरो व बीवीजी कंपनी पर निगरानी के निर्देश महापौर तिवारी ने दिए हैं। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने को कहा है। वरिष्ठ नगरसेवक प्रफुल गुडधे ने मनपा सभा में यह विषय उठाया था। महापौर ने निर्देश दिए कि दोनों कंपनियों के वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाने व एक्सेस महापौर कार्यालय में देने के निर्देश के बाद भी योग्य जानकारी नहीं मिल पा रही है। महापौर ने प्रत्येक घर पर बारकोड लगाकर कंपनी के कर्मचारियों पर ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। 

नगरसेवकों की स्वेच्छा निधि के कामों को जल्द मंजूरी दें
नगरसेवकों की स्वेच्छा निधि से संबंधित विकास कार्यों के प्रस्तावों के जल्द मंजूर करने के निर्देश महापौर  तिवारी ने िदए हैं। मनपा की आमसभा में दुर्बल घटक निधि के संबंध में प्रश्न पूछा गया था। स्थायी समिति के बजट में खर्च व पुराने बकाया का नियोजन किया गया है। सत्ता पक्ष नेता अविनाश ठाकरे ने पिछले वर्ष की अखर्चित निधि अगले वर्ष खर्च करने को कहा। इस संबंध में प्रशासन ने जानकारी दी। विजय झलके ने कहा कि वित्त विभाग से परिपत्रक जारी होने से नगरसेवक की फाइल्स के संबंध में विलंब हो रहा है। महापौर ने कहा कि दुर्बल घटक के लिए निधि उपलब्ध है। निधि के संबंध में समिति प्रस्ताव तैयार करें। पिछले वर्ष की निधि के बारे में अध्ययन के बाद जानकारी दी जाएगी।

सभागृह में तानाजी हुए आक्रामक....
मनपा की सभा में  विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे सत्तापक्ष पर आक्रामक हुए। उन्होंने महापौर दयाशंकर तिवारी पर सवाल दागते हुए कहा- यह क्या तमाशा लगाया है। अगर हमको बोलने ही नहीं दिया जाएगा, तो हम अगली बार सभागृह में नहीं आएंगे। 
आॅनलाइन सभा में विपक्ष के सदस्यों के बोलते समय बार-बार आवाज म्यूट होने से वनवे संतप्त हुए। वे सीधे स्थायी समिति कक्ष में पहुंचे। सभा का संचालन कर रहे महापौर पर उन्होंने भारी आवाज के साथ सवाल दागा। उस समय सभागृह में विकास शुल्क बढ़ोतरी के विषय पर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी। एक बार वनवे को बोलते समय प्रवीण दटके ने रोका था। उसके बाद वनवे के बजाय प्रवीण दटके, अविनाश ठाकरे, धर्मपाल मेश्राम को बोलने का मौका दिया गया।  दुर्बल घटक योजना के संबंध में सवाल पूछने के लिए बसपा के गटनेता जीतेंद्र घोडेश्वार भी संतप्त दिखे। 
  

Created On :   23 July 2021 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story