- Home
- /
- मनरेगा योजना में सरपंच-उपसरपंच के...
मनरेगा योजना में सरपंच-उपसरपंच के परिजनों के नाम

डिजिटल डेस्क, नांदगांव खंडेश्वर (अमरावती) । फुबगांव में पौधारोपण के कार्य में सरपंच व उपसरपंच के परिवार ने अपने नजदीकी लोगों को मनरेगा के मजदूर बनाकर योजना में अनियमितता करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत ग्रामवासियों ने तहसीलदार व गटविकास अधिकारी से ज्ञापन द्वारा की है। ग्रामवासियों ने की शिकायत में कहा है कि गरीब व जरुरतमंद तथा पात्र मजदूरों को रोगायो के काम से वंचित रखा जा रहा है। केवल ग्रामपंचायत पदाधिकारियों के परिवार व नजदीकी रिश्तेदारों को योजना का लाभ देने से ग्रामसेविका संगीता चव्हाण व ग्रामपंचायत पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। फुबगांव के पात्र व जरुरतमंद लाभार्थियों की आवास योजना के लिए बनाई गई सूची को बदलकर उन्हें वंचित रखा जा रहा है। सरपंच, उपसरपंच व सदस्यों ने आपसी मिलीभगत से जरुरतमंदों को योजना के लाभ से वंचित रखा है। जरुरतमंदों पर अन्याय होने से इस प्रकरण की संपूर्ण जांच की जाए तथा दोषियों पर कडी कार्रवाई करें तथा उनका पद रद्द करने की मांग राजेश्वर मासोतकर, कौसर शहा, मनोज वानखडे, संदीप धवले, इसराईल शहा, नितेश इंगोले, समीर शहा, उमेश खमरे आदि ने की है।
Created On :   4 Aug 2022 1:38 PM IST