नप ने 45 घुमंतू परिवारों के घरकुलों को दी मंजूरी

nap approved the families of 45 nomadic families
नप ने 45 घुमंतू परिवारों के घरकुलों को दी मंजूरी
अमरावती नप ने 45 घुमंतू परिवारों के घरकुलों को दी मंजूरी

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर (अमरावती)।  विधायक बलवंत वानखडे के प्रयासों से दर्यापुर नगर परिषद के 45 घुमंतू परिवार के लिए घरकुल मंजूर किए गए है और निधि भी आ जाने पर दर्यापुर नगर परिषद ने  पारधी घरकुल योजना अंतर्गत शहर के 45 लाभार्थी परिवार को धनादेश का वितरण किया।  विधायक बलवंत वानखडे के हाथों धनादेश का वितरण किया गया। 40 जार रुपए पहली किश्त के रूप में लाभार्थियों को सौंपे गए है और काम देखने के बाद दूसरी किश्त 60 हजार रुपए दी जानेवाली है। धनादेश वितरण के समय नगर परिषद के प्रशासक तथा मुख्याधिकारी पराग वानखडे, जिला कांग्रेस महासचिव ईश्वर बुंदेले, कांग्रेस के शहराध्यक्ष विनोद पवार, पूर्व पार्षद विनोद बागडे, आदिवासी पारधी समाज के नेता तथा पूर्व पार्षद प्रकाश चव्हाण उपस्थित थे। मुंबई में चल रही राजनीतिक खिंचतान के दौरान विधायक बलवंत वानखडे मुंबई से दर्यापुर पहंुचे और तत्काल कांग्रेस पार्टी की बालासाहब थोरात द्वारा बैठक बुलाए जाने से नगरपरिषद में अपनी उपस्थिति देकर तत्काल मुंबई की तरफ रवाना हो गए। 
 

Created On :   23 Jun 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story