बयान दर्ज करने पुलिस स्टेशन पहुंचे नारायण राणे-नितेश राणे 

Narayan Rane-Nitesh Rane reached police station to record statement
बयान दर्ज करने पुलिस स्टेशन पहुंचे नारायण राणे-नितेश राणे 
पुलिस स्टेशन के सामने नारेबाजी बयान दर्ज करने पुलिस स्टेशन पहुंचे नारायण राणे-नितेश राणे 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की दिवंगत मैनेजर दिशा सालियान मामले को लेकर गलत खबरें फैलाने के मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व उनके विधायक बेटे नितेश शनिवार को मालवणी पुलिस स्टेशन पहुंचे। जहां उनका बयान दर्ज किया गया। इस दौरान पुलिस स्टेशन के बाहर भारी संख्या में मौजूद राणे समर्थको ने काफी नारेबाजी की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राणे व उनके बेटे दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर पुलिस स्टेशन पहुंचे। इसके बाद मामले से जुड़े जांच अधिकारी ने दोनों का बयान दर्ज किया। इससे पहले पुलिस ने केंद्रीय मंत्री राणे व उनके बेटे को हाजिर होने के लिए नोटिस भेजा था।  नोटिस के जवाब में दोनों ने अपनी व्यस्तता के चलते शनिवार को पुलिस के सामने हाजिर होने की बात कही थी।

गौरतलब है कि शुक्रवार को मुंबई की दिंडोशी कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री राणे व उनके विधायक बेटे को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत प्रदान की थी। कोर्ट ने दोनों आरोपियों के अग्रिम जमानत आवेदन पर सुनवाई करते हुए उन्हें 10 मार्च तक अंतरिम राहत प्रदान की है। गौरतलब है कि 19 फरवरी 2022 को मीडिया के सामने सालियान की मौत को लेकर मीडिया के सामने केंद्रीय मंत्री राणे ने कुछ दावे किए थे। इस दौरान वहां उनके विधायक बेटे नितेश भी मौजूद थे। इसके बाद सालियान की मां ने पुलिस में शिकायत की थी। 8जून 2020 कोमलाडकी एक इमारत से गिरकर सालियान की रहस्यमय मौत हो गई थी। 
 

Created On :   5 March 2022 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story