- Home
- /
- नर्मदांचल पत्रकार संघ ने पत्रकार...
नर्मदांचल पत्रकार संघ ने पत्रकार भवन में मनाई बसंत पंचमी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बसंत पंचमी के अवसर पर शनिवार को नर्मदांचल पत्रकार संघ के बैनर तले माँ सरस्वती का प्रकटोत्सव पत्रकार भवन में आस्था पूर्वक मनाया गया। इस दौरान पंडित श्री भालचंद खड्डर ने माँ सरस्वती की पूजन अर्चना विधि विधान से कराई। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अथिति पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहलाता है और सूचनाओं का लोकतंत्र में अहम स्थान है। ऐसे में बेहतर समाज को बनाने में पत्रकार अपनी कलम का उपयोग करते हैं। विधायक डॉ शर्मा ने पत्रकार भवन को और अधिक अच्छे तरीके से बनाए जाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं नर्मदापुरम रेंज की महानिरीक्षक दीपिका सूरी ने कहा कि बसंत पंचमी पर पत्रकारों ने अच्छा आयोजन किया है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने पत्रकारों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि पत्रकारों द्वारा दिए गए सुझाव और खबरों को सकारात्मक नजरिए से जिले और शहर के विकास में लेते रहेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि नर्मदा पुरम के इस पत्रकार भवन को आज देखा है और इसे सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में मिलकर ऐसे प्रयास करेंगे कि यह पत्रकार भवन जिले और शहर की पत्रकारिता के लिए धुरी की तरह रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नर्मदापुरम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में होते रहना चाहिए।
आज पत्रकार भवन को देखने के बाद इसके जीर्णोद्धार के प्रयास सभी मिलकर करेंगे। इससे पहले कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन देते हुए नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रशान्त दुबे ने नर्मदांचल पत्रकार संघ की गतिविधियों से अवगत कराते हुए नर्मदापुरम संभाग मुख्यालय पर एक अत्याधुनिक पत्रकार भवन की आवश्यकता पर अतिथियों का ध्यान आकर्षित कराया। संघ अध्यक्ष दुबे ने कहा कि जिले के सभी पत्रकार साथियों के लिए मुख्यालय पर बेहतर पत्रकार भवन की जरूरत महसूस की जाती है।
कार्यक्रम का संचालन संघ के संरक्षक बलराम शर्मा ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार गिरीश परसाई, सचिव आत्माराम यादव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अरोरा, सुधीर व्यास, लोकेश तिवारी, रामभरोसे मीना, राजीव अग्रवाल, धर्मेंद्र दीवान,जाकिर खान,राजेन्द्र परसाई,आशुतोष सराठे,भावना विष्ट,राजेंद्र परिहार, संजय उपाध्याय, आशीष दीक्षित, सीमा कैथवास, राजेश तिवारी,राहुल वशिष्ठ, अतुल तिवारी, विजय कुंभारे, कमलेश चौधरी, बृजेन्द्र जाट, रुवेज पठान, राहुल सरण, सुरेंद्र सिंह राजपूत, मनोज सोनी, संतराम निषरेले, मदन शर्मा, दुर्गेश परमाल, राज ध्यारे, अक्षय नेमा, वैभव सोलंकी, अंशुल पांडे, नेहा मालवीय, नरेंद्र दीक्षित,अनिल यादव, गोविंदा गोदरे, प्रदीप मिश्रा,मोहन बैरागी, हेमंत राजपूत आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Created On :   5 Feb 2022 7:50 PM IST