- Home
- /
- पेड न्यूज मामला : नरोत्तम की याचिका...
पेड न्यूज मामला : नरोत्तम की याचिका जबलपुर हाईकोर्ट में ट्रांसफर, सुनवाई 11 को

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी हाईकोर्ट ने जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ग्वालियर बेंच में लंबित याचिका और मुख्य बेंच जबलपुर में विचाराधीन जनहित याचिका के साथ सुने जाने की व्यवस्था दी है। हाईकोर्ट की मुख्य बेंच जबलपुर में दोनों याचिकाओं की संयुक्त सुनवाई 11 जुलाई को होगी। चुनाव आयोग में मिश्रा के खिलाफ पेड न्यूज की शिकायत करने वाले राजेन्द्र भारती ने बताया कि मिश्रा की याचिका ग्वालियर बेंच से हाईकोर्ट की मुख्य बेंच जबलपुर में स्थानांतरित की गयी है।
राजेन्द्र भारती ने बताया कि मिश्रा की ओर से उनके वकील ने 6 जुलाई को इस संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। चुनाव आयोग ने वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में पेड न्यूज के मामले में गत 23 जून को मिश्रा को तीन साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर उनका निर्वाचन शून्य कर दिया है। दतिया विधानसभा क्षेत्र से मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव में पराजित होने वाले राजेन्द्र भारती ने उनके खिलाफ चुनाव आयोग में यह शिकायत की थी।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा नरोत्तम मिश्रा को पेड न्यूज के मामले में तीन साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर उनका निर्वाचन शून्य कर दिया गया है। चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ मिश्रा ने हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में याचिका दायर की थी। इसी मामले में एक पत्रकार ने हाईकोर्ट की मुख्य बेंच जबलपुर में भी जनहित याचिका दायर की है।
Created On :   8 July 2017 7:28 PM IST