- Home
- /
- यशवंतराव चव्हाण के नाम पर हो सकता...
यशवंतराव चव्हाण के नाम पर हो सकता है नासिक एयरपोर्ट का नाम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नासिक एयरपोर्ट को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवगंत यशवंतराव चव्हाण का नाम देने को लेकर राज्य सरकार सकारात्मक है। विधान परिषद में सदन के नेता व प्रदेश के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही सोमवार को सदन में कोल्हापुर एयरपोर्ट को छत्रपति राजाराम महाराज का नाम देने संबधित प्रस्ताव मंजूर हुआ। इसी दौरान तालिका सभापति जयंतराव जाधव ने राज्य सरकार से नासिक एयरपोर्ट को चव्हाण का नाम देने का आग्रह किया था। इस पर मंत्री पाटील ने कहा कि आप मुझे इस संबंध में पत्र दीजिए। सरकार इसको लेकर सकारात्मक है।
यह भी पढ़ें : हेगड़े का निरुपम पर जुबानी वार, शिवसेना ने उठाया बाल कलाकारों की सुरक्षा का सवाल
आरटीआई के तहत प्रवेश न देने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
प्रदेश में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत कमजोर वर्गों के विद्यार्थियों को दाखिला न देने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ राज्य सरकार कार्रवाई करेगी। विधान परिषद में प्रदेश के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने यह आश्वासन दिया। तावडे ने कहा कि राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को आरटीई के तहत स्कूलों में प्रवेश मिलेगा। प्रवेश से कोई भी बच्चा वंचित नहीं रहेगा।
सोमवार को सदन में कांग्रेस के सदस्य संजय दत्त ने आरटीई के तहत दाखिला देने वाले स्कूलों को सरकार की तरफ से अनुदान उपलब्ध न कराए जाने का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में विनोद तावडे ने कहा कि राज्य में किसी भी निजी स्कूल का बकाया नहीं है। इसी बीच शिवसेना के सदस्य तानाजी सावंत खड़े हो गए। सावंत ने कहा कि मेरी खुद की संस्था है। हमारी संस्था ने बच्चों को प्रवेश दिया है लेकिन अभी तक सरकार ने उसका अनुदान नहीं दिया है। इसके जवाब में तावडे ने कहा कि तानाजी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर वे जांच कराएंगे
Created On :   26 March 2018 11:41 PM IST