पौधरोपण अभियान में नासिक फर्स्ट और नागपुर सेकंड

Nasik First and Nagpur Second for planting more than target
पौधरोपण अभियान में नासिक फर्स्ट और नागपुर सेकंड
पौधरोपण अभियान में नासिक फर्स्ट और नागपुर सेकंड

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकार के पौधरोपण अभियान में नासिक फर्स्ट और नागपुर विभाग सेकंड रहा। अभियान के तहत 4 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जनता के सहयोग से 5.43 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। इन आंकड़ों से उत्साहित सरकार ने अगले साल 1 से 15 जुलाई के बीच 13 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है।

गुरुवार को वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि नासिक विभाग में 1 करोड़ 30 लाख 13 हजार और नागपुर विभाग में 1 करोड़ 27 लाख 24 हजार पौधे लगाए गए। राज्य में सबसे कम हरियाली वाले औरंगाबाद विभाग में 99 लाख 85 हजार 518 पौधरोपण किया गया।अमरावती विभाग में 62 लाख 33 हजार, कोंकण में 63 लाख 13 हजार 763 और पुणे विभाग में 60 लाख 64 हजार 769 पौधे लगाए गए हैं। नासिक में ‘रोप आपके द्वार’ अभियान के तहत 90,074 और हेलो फॉरेस्ट कॉल सेंटर के माध्यम से 18,164, पुणे में ‘रोप आपके द्वार’ के तहत 70,633 और हेलो फॉरेस्ट कॉल सेंटर के जरिए 16,721, अमरावती विभाग में ‘रोप आपके द्वार’ के तहत 67,614 और हेलो फॉरेस्ट कॉल सेंटर के सहयोग से 85,333, नागपुर विभाग में ‘रोप आपके द्वार’ के तहत 56,079 और हेलो फॉरेस्ट कॉल सेंटर के जरिए 18,126, औरंगाबाद विभाग में ‘रोप आपके द्वार’ के तहत 3,70,744, कोंकण विभाग में ‘रोप आपके द्वार’ के तहत 45,004 और हेलो फॉरेस्ट कॉल सेंटर के जरिए 55,630 पौधे लगाए गए।


किस जिले में कितना पौधरोपण
नासिक 45,29,000
चंद्रपुर 43,91,000
गढ़चिरोली 25,77,000
नागपुर 12,45,000
औरंगाबाद 15,05,000
अकोला 7,60,000
यवतमाल 30,40,000
मुंबई शहर 12,167
मुंबई उपनगर 30,349

‘माय प्लांट एप’ में नहीं दिखाई रुचि
सरकार ने युवाओं को लुभाने के लिए ‘माय प्लांट एप’ बनाया था। पौधरोपण के बाद इस एप पर तस्वीरें अपलोड करनी थी, लेकिन यह एप ज्यादा लोगों को आकर्षित नहीं कर सका। मोबाइल एप के जरिए नागपुर विभाग में 56,079, औरंगाबाद में 3,07,023, नासिक में 1,06,717 और अमरावती विभाग में 1,17,863 पौधे लगाने के फोटो अपलोड किए गए।

Created On :   21 July 2017 7:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story