- Home
- /
- छात्रावास के लिए खरीदे जाएंगे...
छात्रावास के लिए खरीदे जाएंगे नासुप्र के फ्लैट : डॉ. राऊत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने वाठोड़ा में बनेे नागपुर सुधार प्रन्यास के घरकुल योजना के फ्लैट मागासवर्गीय विद्यार्थियों के छात्रावास के लिए खरीदी करने का प्रस्ताव समाज कल्याण विभाग को भेजने के निर्देश दिए हैं। फ्लैट खरीदी प्रस्ताव को तत्वत: मंजूरी दी गई है।
सिर्फ किराए पर हर साल करोड़ों खर्च
पालकमंत्री ने यहां का दौरा कर वाठोड़ा के फ्लैट का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक अभियंता लीना उपाध्ये व समाज कल्याण के प्रादेशिक उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ उपस्थित थे। पालकमंत्री ने शीघ्र ही इस इमारत की खरीदी का प्रस्ताव सरकार को भेजने की सूचना की। जिले में कुल 25 छात्रावास हैं। इसमें से 16 किराए की इमारतों में हैं। 16 में से 7 लड़कों के व 9 लड़कियों के लिए हैं।
लड़कों के लिए स्वाधार योजना व इमारत के किराए पर हर साल 8.49 करोड़ रुपए खर्च आने की जानकारी प्रादेशिक उपायुक्त द्वारा दी गई। लड़कियों के लिए यही खर्च हर साल 7.51 करोड़ है। नासुप्र के फ्लैट लेने से किराए पर होने वाला भारी भरकम खर्च नहीं होगा। अधीक्षक अभियंता लीना उपाध्ये ने कहा कि 448 फ्लैट में 2352 लड़के रह सकते हैं। इसके अलावा गृहपाल निवास कक्ष, ग्रंथालय, वाचनालय, सुरक्षा रक्षक कक्ष के लिए भी जगह उपलब्ध है।
Created On :   3 Aug 2021 3:26 PM IST