नासुप्र को चाहिए अंबाझरी तालाब से सटी 44 एकड़ जगह

Nasupra needs 44 acres of land adjacent to Ambazari pond
नासुप्र को चाहिए अंबाझरी तालाब से सटी 44 एकड़ जगह
नासुप्र को चाहिए अंबाझरी तालाब से सटी 44 एकड़ जगह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर सुधार प्रन्यास (नासुप्र) ने अंबाझरी उद्यान व तालाब से सटी 44 एकड़ जगह विकास कार्यों के लिए मांगी है। नासुप्र के विश्वस्त मंडल में इस संबंध में प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है। नासुप्र सभापति ने 44 एकड़ जगह की मांग का प्रस्ताव पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग के प्रधान सचिव को भेजा है।  अंबाझरी तालाब व उद्यान का एक विशेष महत्व है। यहां नागपुर व अन्य शहरों से लोग प्राकृतिक छटा को देखने आते हैं। इस ऐतिहासिक स्थल से शहरवासियों की भावनाएं जुड़ी हैं।

 राजस्व विभाग की तरफ से यह जगह महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल को किराये पर दी गई है।  नासुप्र यहां स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित लाइट, साउंड सिस्टम व मल्टी मीडिया शो प्रोजेक्ट का निर्माण करना चाहती है। नासुप्र ने पर्यटन महामंडल से इस जगह की मांग की। इसके लिए नासुप्र पर्यटन विकास महामंडल को हर साल 3 करोड़ रुपए देने को तैयार है। नासुप्र ने इस जगह को पर्यटन स्थल बनाकर विकास करने व लोगों को बिना शुल्क सुविधा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। नासुप्र के विश्वस्त विधायक विकास ठाकरे ने नासुप्र विश्वस्त मंडल में जगह का प्रस्ताव रखा था। नासुप्र की गुजारिश पर पर्यटन विकास महामंडल के निदेशक मंडल ने अगले 5 साल के लिए प्रकल्प के कार्यान्वयन, व्यवस्थापन, संचालन व देखभाल-दुरुस्ती के लिए जगह उपलब्ध करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। नासुप्र की तरफ से इस पर 18.26 करोड़ का खर्च अनुमानित है।
 

Created On :   28 July 2021 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story