वानखेडे मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मुंबई पुलिस आयुक्त को किया तलब

National Commission for Scheduled Castes summons Mumbai Police Commissioner in Wankhede case
वानखेडे मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मुंबई पुलिस आयुक्त को किया तलब
परेशान करने का आरोप वानखेडे मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मुंबई पुलिस आयुक्त को किया तलब

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे को कथित तौर पर परेशान करने के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने मुंबई पुलिस आयुक्त को तलब किया है। नागराले को संबंधित कागजात के साथ 31 जनवरी को आयोग के दिल्ली में स्थित ऑफिस में पहुंचकर सवालों के जवाब देने को कहा गया है। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक नेवानखेडे पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की थी। वानखेडे आयोग से शिकायत की थी कि उन्हें अनुसूचित जाति का होने के चलते परेशान किया जा रहा है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त के साथ महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को भी बुलाया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले में मुंबई पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को सिर्फ इस बात की जांच करनी थी कि वानखेडे का सर्टिफिकेट सही है या नहीं लेकिन शिकायत है कि इसकी जगह वानखेडे को परेशान किया गया। नागराले को भेजे पत्र में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के निदेशक कौशल कुमार ने लिखा है कि अध्यक्ष विजय सांपला ने आपसे मुलाकात के लिए नई दिल्ली के लोकभवन में उनके चेंबर में 31 जनवरी को सुबह 11 बजे का समय निर्धारित किया है। इसके अनुसार आपको आद्यतन कार्रवाई रिपोर्ट और संबंधित फाइलों, केस डायरी समेत सभी दस्तावेजों के साथ सुनवाई के लिए पेश होना है। महाराष्ट्र सरकार को भी कहा गया है कि वह आयोग के समक्ष लंबित मामले की जांच पूरी होने तक अंतिम फैसला न ले। बता दें कि कार्डेलिया क्रूज पर कथित ड्रग पार्टी पर छापेमारी के दौरान अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन और दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वानखेडे पर मलिक ने एक के बाद एक कई आरोप लगाए थे। वानखेडे मुंबई में अपना कार्यकाल खत्म कर चुके हैं और उन्हें एक बार फिर डीआरआई में तैनात कर दिया गया है। 

Created On :   7 Jan 2022 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story