रसायनशास्त्र विषय पर पाठ्यक्रम तैयार करने राष्ट्रीय परिषद करे विचार : कुलगुरु

National Council should consider to prepare syllabus on the subject of chemistry: Vice Chancellor
रसायनशास्त्र विषय पर पाठ्यक्रम तैयार करने राष्ट्रीय परिषद करे विचार : कुलगुरु
राष्ट्रीय परिषद रसायनशास्त्र विषय पर पाठ्यक्रम तैयार करने राष्ट्रीय परिषद करे विचार : कुलगुरु

डिजिटल डेस्क, अमरावती। संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में मंगलवार को राष्ट्रीय परिषद का उद्घाटन करते हुए कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने कहा कि, राष्ट्रीय परिषद में रसायनशास्त्र विषय पर परिणाम आधारित पाठ्यक्रम तैयार करने पर विचार किया जाना चाहिए। रसायनशास्त्र विषय के शोधार्थी, शिक्षक और विद्यार्थियों के लिए ‘करंट ट्रेंडस इन केमिकल साइंसेस’ विषय पर राष्ट्रीय परिषद अच्छा मंच उपलब्ध हुआ है। पाठ्यक्रम तैयार करते समय आउटकम बेस्ड कैसे होगा? शोधार्थियों सहित रसायनशास्त्र के विद्यार्थी केमिकल उद्योजक कैसे बनेंगे इस पर भी परिषद में विचार किया जाना चाहिए। विद्यापीठ को 40 साल पूरे होने पर तथा आजादी का अमृत महोत्सव, बेसिक साइंस शाश्वत विकास अंतरराष्ट्रीय वर्ष और रसायनशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. आनंद अस्वार के सेवानिवृत्त होने पर दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद का आयोजन किया गया।

 विद्यापीठ के रसायनशास्त्र विभाग, दि एसोसिएशन ऑफ केमेस्ट्री टीचर्स तथा इंडियन केमिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित परिषद के उद्घाटन अवसर पर बतौर अतिथि डॉ. एच.एस. गौर, डॉ. एन.एस. गजभिये, प्र-कुलगुरु डॉ. विजयकुमार चौबे, उच्च शिक्षा विभाग के सहसंचालक डॉ. एम.बी. वाडेकर, डॉ.डी.सी. मुखर्जी, डॉ. सुभाष भडांगे, डॉ. जे.एम.बारब्दे, डॉ. पी.जी. रोहणकर, डॉ.पी.आर. मंडलिक, डाॅ. आनंद अस्वार उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में परिषद निमित्त तैयार की गई स्मरणिका तथा डॉ. आनंद अस्वार के जीवन कार्य की जानकारी देने वाली पुस्तक का विमोचन मान्यवरों के हाथों किया गया। प्रमुख अतिथि डॉ. गजभिये ने कहा कि, छात्रों को आधुनिकता से रूबरू होने की जरूरत है और इस संबंध में अपने अंदर शोध कौशल पैदा करना चाहिए। अनुसंधान में बेसिक साइंसेस का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। छात्रों में लॉजिक पैदा करने का काम इसके माध्यम से होता है। परिषद में प्र-कुलगुरु डॉ. चौबे, डॉ. मुखर्जी ने परिषद प्रतिभागियों के लिए फलदायी साबित होने की बात कही। परिषद में देशभर से करीब 250 से अधिक प्रतिनिधि सहभागी हुए। 
 

Created On :   29 Jun 2022 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story