महाराष्ट्र की 6 कंपनियों को मिला है राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

National Security Award to 6 companies of Maharashtra
महाराष्ट्र की 6 कंपनियों को मिला है राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार
महाराष्ट्र की 6 कंपनियों को मिला है राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्रम और रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने निर्माण और उद्योग क्षेत्र में कार्यरत महाराष्ट्र की 6 कंपनियों को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कारों से सम्मानित किया। इनमें तीन विजेता और अन्य तीन उप-विजेता शामिल है। श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से औद्योगिक प्रतिष्ठानों, निर्माण स्थलों, बंदरगाहों और परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड (AERB) के अधिनस्त स्थापित प्रतिष्ठानों में उल्लेखनीय सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रदर्शन को ध्यान में रखकर राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार (NSA) एवं विश्वकर्मा पुरस्कार (वीआरपी) प्रदान किए जाते है। सोमवार को डॉ आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में वर्ष 2016 के लिए देश की 216 कंपनियों को यह पुरस्कार दिए गए। इनमें महाराष्ट्र की 3 कंपनियों को विजेता और अन्य 3 कंपनियों को उपविजेता का पुरस्कार प्रदान किया गया।

जिन कंपनियों को पुरस्कृत किया गया है उनमें विजेता रही फैब्रिकेटेड मेटल उत्पादन करने वाली कंपनियों की श्रेणी में रायगड एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित एसकेएम स्टिल्स लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक वस्तु निर्माण क्षेत्र की कंपनियों में ठाणे की गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और रबर और प्लास्टिक उत्पादन करने वाली कपनियों की श्रेणी में पुणे की कुपर स्टैंडर्ड ऑटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल है। जबकि उप-विजेता में शामिल रसायन पदार्थों का उत्पादन करने वाली कंपनियों की श्रेणी में रायगड के रोहा स्थित सुप्रीम पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, रबर और प्लास्टिक के लिए औरंगाबाद की गरवारे पॉलिस्टर लमिटेड और खनन द्रव्य पदार्थ उत्पादन करने वाली कंपनियों में नागपुर के बुटीबोरी की रिलायंस सिमेंट कंपनी प्रावेट लिमिटेड शामिल है।
 

Created On :   17 Sept 2018 8:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story