- Home
- /
- एमपी में कलेक्टरों को NSA लगाने का...
एमपी में कलेक्टरों को NSA लगाने का अधिकार, नोटिफिकेशन जारी

दैनिक भास्कर न्यूज डेस्क, भोपाल. एमपी में किसान आंदोलन से घबराई बीजेपी सरकार ने कलेक्टरों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने का अधिकार दे दिया है। इस कानून के तहत किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है। सरकार ने गजट (राजपत्र) नटिफिकेशन जारी कर ये अधिकार दिए हैं।
राज्य सरकार के 19 जून के राजपत्र (गजट) में अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि ‘राज्य शासन के पास ऐसी रिपोर्ट है कि कतिपय तत्व सांप्रदायिक मेल-मिलाप,लोक व्यवस्था और राज्य की सुरक्षा को सेंध पहुंचा रहा हो या ऐसा करने जा रहा हो तो अफसर अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए एख्शन ले सकते हैं। अधिसूचना में आगे कहा गया है कि एक जुलाई से 30 सितंबर तक की कालावधि में कलेक्टर अपनी स्थानीय सीमाओं के भीतर NSA की धारा 3 की उपधारा 3 का उपयोग कर सकेंगे।
Created On :   25 Jun 2017 10:55 AM IST