विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 25 व 26 को 

National session of Vidyarthi Parishad on 25 and 26
विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 25 व 26 को 
विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 25 व 26 को 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 66वां राष्ट्रीय अधिवेशन 25 व 26 दिसंबर को होगा। डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर रेशमबाग में यह आयोजन होगा। 25 दिसंबरर को दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी इस अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। 25 वर्ष बाद यह अधिवेशन नागपुर में हो रहा है। अधिवेशन में देश भर से परिषद के कार्यकर्ता आॅनलाइन जुड़ेंगे।

पहली बार इस तरह का आनलाइन अधिवेशन हो रहा है। 2020-21 शैक्षणिक सत्र के लिए अभाविप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुजरात के छगनभाई पटेल व महामंत्री दिल्ली की निधि त्रिपाठी को नियुक्त किया गया है। दोनों पदाधिकारी इस अधिवेशन में कार्यभार स्वीकार करेंगे। अभाविप की ओर से दिया जानेवाला प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार 2020 बिहार में वैशाली के युवा कार्यकर्ता मनीषकुमार को दिया जाएगा। दो दिन के इस अधिवेशन में विविध सामाजिक, शैक्षणिक विषयों पर चर्चा होगी। अधिवेशन विद्यार्थी परिषद के कार्यों को दिशा देने व संगठनात्मक विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। अभाविप के प्रांत कार्यालय मंत्री दुर्गेश साठवने ने जानकारी दी।

Created On :   21 Dec 2020 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story